जब भी ज़हर और जानलेवा जीवों की बात होती है, तो ज़्यादातर लोगों के ज़हन में सांप या बिच्छू का नाम आता है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि दुनिया में कुछ चींटियां भी हैं, जिनका डंक इतना खतरनाक होता है कि वो किंग कोबरा या बिच्छू से भी ज्यादा घातक साबित हो सकती हैं? इन चींटियों का ज़हर सीधे नर्वस सिस्टम और मांसपेशियों पर असर करता है और कुछ मामलों में इंसानी जान भी ले सकता है.
1. बुलेट एंट (Bullet Ant)- दर्द ऐसा जैसे गोली लग गई हो
मध्य और दक्षिण अमेरिका के वर्षावनों में पाई जाने वाली यह चींटी Paraponera clavata के नाम से जानी जाती है. इसका डंक ‘पोनेराटॉक्सिन’ नामक न्यूरोटॉक्सिन छोड़ता है जो सीधा नर्वस सिस्टम पर हमला करता है.
दर्द की तीव्रता: इतना भयानक कि इसे “24 घंटे का जहर” कहा जाता है.
ऑस्ट्रेलिया में पाई जाने वाली इस चींटी की विशेषता है कि यह अपने जबड़ों से काटती है और फिर डंक मारती है.
रसायन: इसका जहर शरीर को एनाफिलेक्टिक शॉक में डाल सकता है और दुर्लभ मामलों में मौत का कारण बन चुका है.
3. फायर एंट (Fire Ant) -छोटे आकार में जहर का विस्फोट
दक्षिण अमेरिका की यह चींटी अब दुनियाभर में फैल चुकी है. इसका जहर पिपेरिडिनल एल्कलॉइड नामक रसायन से बना होता है.
प्रभाव: त्वचा पर जलन, लाल फुंसियां, और लंबे समय तक दर्द. यह झुंड में हमला करती हैं.
एशिया और अमेरिका के जंगलों में पाई जाने वाली ये चींटियां अकेले नहीं आतीं. ये एक सेना की तरह सामूहिक हमला करती हैं.
खतरा: इनका जहर घातक नहीं, लेकिन इनकी संख्या और हमला तरीका कई बार जानवरों या बच्चों के लिए जानलेवा हो सकता है.
5. मैरिकोपा हार्वेस्टर एंट (Maricopa Harvester Ant) –बिच्छू से भी घातक डंक
एरिज़ोना और न्यू मैक्सिको जैसे अमेरिकी राज्यों में पाई जाती है. इसका डंक पिपेरिडिनल कैलीस और प्रोटीन के जटिल मिश्रण से बना होता है.
प्रभाव: तेज़ जलन, मांसपेशियों में ऐंठन और घबराहट.
जंगल या खुले क्षेत्र में जाएं तो फुल कपड़े पहनें
ज़मीन पर बैठने से पहले निरीक्षण करें
बच्चों को इनसे दूर रखें