मंच से एसपी ने ग्रामीओं को संबोधित किया।
बालाघाट में नक्सल प्रभावित क्षेत्र राशिमेटा में कलेक्टर मृणाल मीणा और एसपी आदित्य मिश्रा ने ग्रामीणों से बातचीत की। प्रदेश शासन की नक्सलियों के लिए आत्मसमर्पण और विकास नीति के तहत शिविर का आयोजन किया गया।
.
एसपी मिश्रा ने ग्रामीणों को बताया कि क्षेत्र में विकास कार्य हुए हैं। मोबाइल कनेक्टिविटी और सड़क जैसी बुनियादी सुविधाएं पहुंच चुकी हैं। उन्होंने गांव के नक्सली संपत और संगीता का जिक्र करते हुए कहा कि उनका रास्ता सही नहीं है। विकास चाहते हैं तो सरपंच का चुनाव लड़ें।
कलेक्टर बोले- वन पट्टों का निराकरण किया जाएगा
कलेक्टर मीणा ने ग्रामीणों की समस्याओं को सुना। उन्होंने आश्वासन दिया कि वन पट्टों का निराकरण नियमानुसार किया जाएगा। पात्र लोगों को पट्टे दिए जाएंगे। सचिव, वन विभाग और जनपद को निर्देश दिए गए कि वन पट्टों के आवेदन वन मित्र पोर्टल पर दर्ज कराएं।
कलेक्टर ने लोगों की समस्याएं सुनी।
शिविर में आईजी संजय कुमार, एसडीएम अर्पित गुप्ता, सहायक कलेक्टर आकाश अग्रवाल और अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित थे। प्रशासन ने नक्सलियों के लिए आत्मसमर्पण नीति के तहत विभिन्न सुविधाओं का प्रावधान किया है

एसपी आदित्य मिश्रा ने ग्रामीणों की परेशानियों को डायरी में नोट किया।

कलेक्टर, आईजी ने आदिवासी हितग्राहियों को योजना स्वीकृति पत्र दिए।