पंत ने गावस्कर की बोलती कर दी बंद, कॉमेंट्री बॉक्स से सुधारी गलती

पंत ने गावस्कर की बोलती कर दी बंद, कॉमेंट्री बॉक्स से सुधारी गलती


Last Updated:

Sunil Gavaskar stupid stupid stupid to superb: ऋषभ पंत ने हेडिंग्ले टेस्ट मैच में शानदार शतक जड़कर दिग्गज सुनील गावस्कर की बोलती बंद कर दी.पहले दिन यशस्वी जायसवाल और शुभमन गिल ने शतक जड़े वहीं दूसरे दिन ऋषभ पं…और पढ़ें

ऋषभ पंत ने गावस्कर को गलती सुधारने पर किया मजबूर.

हाइलाइट्स

  • गावस्कर ने 6 महीने पहले पंत की जमकर आलोचना की थी
  • पंत के हेडिंग्ले में शतक जड़ने के बाद गावस्कर के सुर बदल गए
  • पंत ने इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में शानदार शतक जड़ा

नई दिल्ली. छह महीने पहले की बात है. जब ऋषभ पंत को सुनील गावस्कर ने खूब खरी खरी सुनाई थी. गावस्कर ने पंत को Stupid, stupid, stupid कहा था. ऑस्ट्रेलिया दौरे पर जब पंत ने अहम मौके पर तेज गेंदबाज स्कॉट बोलैंड की गेंद पर खराब शॉट खेलकर अपना विकेट गंवाया तब गावस्कर ने कॉमेंट्री बॉक्स से उनकी जमकर आलोचना की थी. लेकिन शनिवार को हेडिंग्ले टेस्ट मैच में गावस्कर ने पंत की जमकर प्रशंसा की. तब गावस्कर से सुर बदल गए थे और उन्होंने अपनी गलती में सुधार की. मौका था पंत के सातवें टेस्ट सेंचुरी की जश्न मनाने का. पंत ने अपने ही स्टाइल में शोएब बशीर की गेंद पर छक्क जड़कर रिकॉर्ड सातवां शतक मुकम्मल किया. इसके बाद गावस्कर ने कामेंट्री के दौरान कहा ‘Superb, superb, superb!’

बाएं हाथ के बल्लेबाज ऋषभ पंत (Rishabh Pant) ने इंग्लैंड के खिलाफ हेडिंग्ले टेस्ट के दूसरे दिन शानदार शतक जड़ा.उन्होंने जिम्मेदारी भरी पारी खेली. पंत ने शतक जड़ने के बाद अपने ही स्टाइल में जश्न मनाया. उन्होंने अपने ट्रेडमार्क स्टाइल फ्लिप सेलिब्रेशन किया. अब यह उनका सिग्नेचर सेलिब्रेशन स्टाइल बन गया है. उपकप्तान पंत 134 रन बनाकर आउट हुए. गावस्कर ने पंत के स्वभाव को लेकर कई बार आलोचना की है. उन्होंने पहले दिन कहा था कि पंत एक ऐसे खिलाड़ी हैं जो एक बार क्रीज पर जम गए तो फिर गेंदबाजों को थका देते हैं और बड़ी पारी खेलते हैं.



Source link