महाकाल भक्तों से लाखों की ठगी! उज्जैन पुलिस ने बंद की 7 फर्जी वेबसाइट्स, जानिए पूरा मामला

महाकाल भक्तों से लाखों की ठगी! उज्जैन पुलिस ने बंद की 7 फर्जी वेबसाइट्स, जानिए पूरा मामला


शुभम मरमट, उज्जैन: बाबा महाकाल की नगरी उज्जैन रोजाना लाखों श्रद्धालुओं की आस्था का केंद्र है. लेकिन श्रद्धा के इस पवित्र स्थल पर कुछ ठग गिरोह तकनीक का इस्तेमाल कर लोगों को ठगने में जुटे थे. महाकाल मंदिर के नाम पर अतिथि निवास की फर्जी बुकिंग वेबसाइट्स के जरिए श्रद्धालुओं से लाखों की ठगी की जा रही थी. अब उज्जैन पुलिस ने ऐसी 7 वेबसाइट्स को बंद करवाकर एक अहम कदम उठाया है.

शिकायतों के बाद हरकत में आई पुलिस
कुछ महीनों से पुलिस को बार-बार महाकाल भक्त निवास की बुकिंग से जुड़ी शिकायतें मिल रही थीं. जब श्रद्धालु उज्जैन पहुंचते, तो पता चलता कि बुकिंग फर्जी थी और उन्हें न कोई रूम मिलता, न पैसा वापस. महाकाल थाना पुलिस और आईटी सेल ने इस मामले की संयुक्त जांच शुरू की और इन वेबसाइट्स के डोमेन रजिस्ट्रार और होस्टिंग डिटेल्स को खंगाला.

कैसे होती थी ठगी?
एसपी प्रदीप शर्मा के अनुसार, ये वेबसाइट्स बुकिंग के नाम पर ऑनलाइन पेमेंट लेती थीं, और एक नकली कन्फर्मेशन मैसेज या रसीद भेज देती थीं. जब श्रद्धालु महाकाल मंदिर पहुंचते थे, तब उन्हें धोखे का पता चलता. अधिकतर मामलों में रकम 1,000 से लेकर 5,000 रुपये तक ली गई थी.

ये हैं वो 7 वेबसाइट्स जिन्हें बंद किया गया:

Home

https://shrimahakaleshwarbhaktaniwas.in/

https://shrimahakaleshwarbhaktaniwasuj81.godaddysites.com/

https://shrimahakaleswarbhaktanivas.co.in/

https://shrimahakaleshwarbhaktaniwaas.com/

https://shrimahakaleshwarbaktaniwas.com/

https://mahakaleshwarbhaktaniiwas.com/

आईटी टीम ने निगरानी के बाद इन्हें निष्क्रिय कराया, और भविष्य में इन्हीं नामों से दोबारा डोमेन रजिस्ट्रेशन न हो इसके लिए भी सुरक्षा की व्यवस्था की गई है.

श्रद्धालुओं से अपील
पुलिस और महाकाल मंदिर समिति ने श्रद्धालुओं से अपील की है कि किसी भी बुकिंग के लिए केवल आधिकारिक वेबसाइट या मंदिर समिति के हेल्पलाइन नंबर का ही उपयोग करें.

एसपी प्रदीप शर्मा की अपील
कभी भी गूगल सर्च रिजल्ट में दिखने वाली अनजान वेबसाइट पर भुगतान न करें.



Source link