मेरी आदत है यार… गिल- जायसवाल की बातचीत स्टंप माइक में कैद, यशस्वी बोले- जोर से बोल दो लेकिन…

मेरी आदत है यार… गिल- जायसवाल की बातचीत स्टंप माइक में कैद, यशस्वी बोले- जोर से बोल दो लेकिन…


Last Updated:

स्टार भारतीय बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल का मजेदार रिएक्शन तब आया जब कप्तान शुभमन गिल ने लंबी चर्चा के बाद उन्हें एक रन लेने से मना कर दिया.

गिल- यशस्वी की बातचीत स्टंप माइक में कैद.

नई दिल्ली. स्टार भारतीय बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल का मजेदार रिएक्शन तब आया जब कप्तान शुभमन गिल ने लंबी चर्चा के बाद उन्हें एक रन लेने से मना कर दिया. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ. मैच में जायसवाल ने शानदार शतक बनाया और गिल ने भी शानदार सेंचुरी ठोकी. दूसरे दिन के खेल में गिल और पंत पारी की शुरुआत करेंगे.

यशस्वी जायसवाल ने पिच पर बातचीत करते हुए गिल से कहा, “बस बोलते रहना, कॉल. मेरी आदत है आगे जाने की. जोर से बोल दो लेकिन मेरी आदत है आगे जाने की. इसके बाद जायसवाल ने शॉट खेला जो सीधे फील्डर के पास गई. फिर दोनों रन लेने की कोशिश करते हैं और गिल कहते हैं अरे आ जाओ यार. फिर जायसवाल कहते हैं भैया यार. थोड़ा आगे था ये, सॉरी.”



Source link