यूनिवर्सिटी ने चालू सत्र में बढ़ाई फीस, छात्र बोले- फीस वृद्धि का आदेश वापस लें वरना आंदोलन करेंगे – Khargone News

यूनिवर्सिटी ने चालू सत्र में बढ़ाई फीस, छात्र बोले- फीस वृद्धि का आदेश वापस लें वरना आंदोलन करेंगे – Khargone News


.

शहर की क्रांति सूर्य टंट्या मामा यूनिवर्सिटी में सत्र 2024-25 के अंतिम दिनों में फीस बढ़ोतरी का फैसला छात्रों और पालकों को भारी पड़ रहा है। यूनिवर्सिटी ने परीक्षा प्रक्रिया के बीच नया आदेश जारी कर फीस में सात से आठ गुना तक बढ़ोतरी कर दी है। चालू सत्र में ही तय फीस से कई गुना ज्यादा वसूली जा रही है। इससे छात्रों में असंतोष है। पालक भी परेशान हैं।

छात्र नेता भागीरथ खतवासे, अमन मकवाने, राजू अलावे ने बताया कि फीस बढ़ोतरी रोकने की मांग को लेकर कुलपति से मुलाकात की गई। लेकिन कोई संतोषजनक जवाब नहीं मिला। खतवासे ने कहा कि छात्र हितों को देखते हुए सोमवार को जोरदार प्रदर्शन किया जाएगा। मांग की जाएगी कि बढ़ी हुई फीस का फैसला वापस लिया जाए। छात्रा मीनाक्षी चौहान, वैशाली तावड़े, निकिता यादव, टीना सिसौदिया ने कहा कि नए सत्र में प्रवेश लेने वाले छात्रों पर तो अतिरिक्त भार पड़ेगा ही, लेकिन जो छात्र पहले से पढ़ रहे हैं, उन पर भी फीस बढ़ाना गलत है। नए छात्र तो सोच सकते हैं कि प्रवेश लेना है या नहीं, लेकिन पहले से तय फीस पर दाखिला ले चुके छात्र अब सत्र के अंत में अतिरिक्त शुल्क कैसे भरेंगे? अधिकांश छात्र मजदूर परिवारों से हैं। उनके पालक इतनी महंगी फीस नहीं चुका सकते। कई छात्र-छात्राओं को परिजनों ने पढ़ाई छोड़ने तक को कह दिया है।

छात्रों ने बताया कि यूनिवर्सिटी के पास न खुद का भवन है, न ही संसाधन। पीजी कॉलेज कैंपस में ही यूनिवर्सिटी का संचालन हो रहा है। कॉलेज की कंप्यूटर लैब, लाइब्रेरी और अन्य संसाधनों का उपयोग यूनिवर्सिटी के छात्र कर रहे हैं। इसके बावजूद निजी कॉलेजों से भी ज्यादा फीस वसूलना दुर्भाग्यपूर्ण है। इतनी महंगी फीस में पालक अपने बच्चों को सरकारी कॉलेज में भी पढ़ाने की हिम्मत नहीं कर पाएंगे। वहीं मामले को लेकर कुलपति द्वारा गठित समिति की अनुशंसा पर नई फीस निर्धारित की गई है। कुलसचिव के हस्ताक्षर से जारी हुई नई फीस सूची प्रवेश फीस से करीब तीन गुना अधिक है। नोट- राशि रुपए में, सूची- विश्वविद्यालय के अनुसार



Source link