राजगढ़ में मिला ‘साइलेंट किलर’: रात में बिस्तर तक पहुंच जाता है ये जहरीला सांप

राजगढ़ में मिला ‘साइलेंट किलर’: रात में बिस्तर तक पहुंच जाता है ये जहरीला सांप


Last Updated:

Silent Killer Snake in Raigarh: राजगढ़ में बारिश के साथ ‘साइलेंट किलर’ सांप की दहशत बढ़ गई है. कॉमन क्रेट नाम का यह सांप रात में बिस्तर तक पहुंच जाता है और बिना चेतावनी हमला कर सकता है जो जानलेवा होता है.

जहरीले सांप को स्थानीय गोसेवक और वन्यजीव रेस्क्यू वॉलंटियर विनय दीक्षित ने पकड़ा.

हाइलाइट्स

  • राजगढ़ में मिला एशिया का सबसे जहरीला सांप, कॉमन क्रेट.
  • रात में करता है जानलेवा हमला.
  • गोसेवक विनय दीक्षित ने पकड़ा, लोगों को किया अलर्ट.

रिपोर्ट राहुल विजयवर्गीय
राजगढ़: मध्यप्रदेश में मानसून दस्तक देने वाली है. हालांकि प्री मानसून बारिश शुरू हो चुकी है. बारिश के दस्तक के साथ जहरीले जीव-जंतुओं की मौजूदगी भी सामने आने लगी है. खबर है राजगढ़ से जहां बीते कुछ दिनों से लगातार बारिश हो रही है. इस बारिश के बीच जिले में एक विशेष प्रजाति का सांप सामने आया है. इस जहरीले सांप को क्रेट कहा जाता है. स्थानीय भाषा में इसे से ‘साइलेंट किलर’ के नाम से जाना जाता है. सांप के सामने आने के बाद इलाके में डर का माहौल बन गया है.

इस जहरीले सांप को स्थानीय गोसेवक और वन्यजीव रेस्क्यू वॉलंटियर विनय दीक्षित ने पकड़ा. साथ ही उन्होंने एक गंभीर चेतावनी दी है कि “यह एशिया महाद्वीप का सबसे जहरीला सांप है. यह निशाचर होता है यानी रात के समय ही सक्रिय होता है और तब इसका हमला जानलेवा साबित हो सकता है.”

क्या है कॉमन क्रेट की खासियत?
कॉमन क्रेट के जहर की ताकत इतनी अधिक होती है कि इसमें मौजूद न्यूरोटॉक्सिक वेनम सीधे इंसान के नर्वस सिस्टम को प्रभावित करता है. विनय दीक्षित के मुताबिक इसका जहर कोबरा से भी 5 गुना ज्यादा घातक होता है. खास बात यह है कि यह सांप हमला करने से पहले कोई चेतावनी नहीं देता… इसलिए इसे ‘साइलेंट किलर’ कहा जाता है.

कैसे करता है हमला?
कॉमन क्रेट सांप रात के समय इंसानी बस्तियों में घुस आता है और कई बार बिस्तरों तक पहुंच जाता है. नींद में करवट लेते वक्त जब कोई व्यक्ति इसके शरीर पर दबाव डालता है तो यह काट लेता है. यही कारण है कि सोते हुए लोग इसके हमले के अधिकतर शिकार होते हैं. साथ ही समय पर इलाज नहीं मिलने पर जान भी जा सकती है.

कैसे करें बचाव?
विनय दीक्षित के अनुसार यदि किसी को कॉमन क्रेट काटता है तो तुरंत उसे एंटी वेनम इंजेक्शन दिया जाना चाहिए. साथ ही रात में सोते समय सावधानी जरूरी है. उन्होंने बताया कि बारिश के दिनों में नीचे फर्श पर नहीं सोना चाहिए. इसके अलावा कमरे में लाइट जरूर होनी चाहिए.

हीरो बना ‘गोसेवक विनय दीक्षित’
गौरतलब है कि विनय दीक्षित न सिर्फ सांप पकड़ते हैं बल्कि अपने खर्चे पर खुद की गाड़ी से गोसेवा करते हैं और वन्यजीवों को जंगल में सुरक्षित छोड़ते हैं. उनकी यह सेवा राजगढ़ के लोगों के लिए वरदान बन चुकी है. वे निस्वार्थ भाव से काम कर रहे हैं जो आज के दौर में बेहद दुर्लभ है.

Sumit Kumar

Sumit Kumar is working as Senior Sub Editor in News18 Hindi. He has been associated with the Central Desk team here for the last 3 years. He has a Master’s degree in Journalism. Before working in News18 Hindi, …और पढ़ें

Sumit Kumar is working as Senior Sub Editor in News18 Hindi. He has been associated with the Central Desk team here for the last 3 years. He has a Master’s degree in Journalism. Before working in News18 Hindi, … और पढ़ें

homemadhya-pradesh

राजगढ़ में मिला ‘साइलेंट किलर’: रात में बिस्तर तक पहुंच जाता है ये जहरीला सांप



Source link