राजा के लिए सफेद कपड़ा लेकर आया था राज…VIDEO: अंतिम संस्कार से पहले कई कॉल किए, सोनम को पल-पल की जानकारी देने का अंदेशा – Indore News

राजा के लिए सफेद कपड़ा लेकर आया था राज…VIDEO:  अंतिम संस्कार से पहले कई कॉल किए, सोनम को पल-पल की जानकारी देने का अंदेशा – Indore News


ट्रांसपोर्ट कारोबारी राजा रघुवंशी की हत्या के मामले में एक और सीसीटीवी फुटेज सामने आया है। ये सीसीटीवी फुटेज उस दिन का है, जब राजा का शव मेघालय से इंदौर उसके घर आया था। इस दौरान इस सीसीटीवी फुटेज में राजा की हत्या में शामिल आरोपी राज कुशवाह भी है, जो

.

सोनम के पिता को वह बार-बार ढांढस बंधा रहा है, जबकि उसे पहले से ही इस वारदात की जानकारी थी। बावजूद इसके वह राजा के अंतिम संस्कार में शामिल हुआ। सीसीटीवी में नजर आ रहा है कि वह कॉल पर भी किसी से बात कर रहा है। पुलिस को शंका है कि वह यहां हो रही गतिविधियों की जानकारी किसी को कॉल पर दे रहा है। संभावना है कि वह राजा के घर की जानकारी सोनम को दे रहा हो।

राजा रघुवंशी के शव पर डालने के लिए लाया सफेद कपड़ा।

बता दे कि 11 मई को राजा रघुवंशी की सोनम के साथ शादी हुई थी। शादी के बाद 12 मई को सोनम राजा के घर पर आई थी। यहां चार दिन रहने के बाद वह 15 मई को अपने मायके चली गई थी। 17 मई को राजा के साथ उज्जैन में एक शादी समारोह में शामिल होने गई थी। इसके बाद 20 मई को राजा और सोनम अपने-अपने घर से मेघालय जाने के लिए एयरपोर्ट के लिए निकल गए थे। 2 जून को राजा रघुवंशी का शव गहरी खाई में मिला था। 3 जून को उसका पोस्टमॉर्टम हुआ, जिसमें राजा की हत्या पेड़ काटने वाले हथियार से होने की पुष्टि हुई थी। 4 जून को राजा का शव इंदौर स्थित उसके घर लाया गया था।

राजा के अंतिम संस्कार में पहुंचा था आरोपी राज कुशवाह

राजा रघुवंशी का शव जब मेघालय से इंदौर लाया गया। जब शव घर पहुंचने वाला था उसके पहले से आरोपी राज कुशवाह भी राजा के घर पहुंच गया था। 4 जून के जो सीसीटीवी फुटेज सामने आए है, उसमें नजर आ रहा है कि राज कुशवाह वहां अकेला नहीं था। उसके साथ कुछ और भी लोग थे। संभावना है कि ये लोग राज के साथ काम करने वाले थे। फिलहाल इसकी पुष्टि नहीं हुई है।

मगर सीसीटीवी में नजर आ रहा है कि राज कुशवाह अधिकतर समय सोनम के पिता के साथ-साथ ही रहा और उन्हें कभी ढांढस बंधाता तो कभी उनको सहारा देता। बताया जा रहा है कि आरोपी राज कुशवाह, राजा के शव पर डालने के लिए सफेद कपड़ा और हार-फूल भी लेकर आया था।

राजा रघुवंशी के घर पर सोनम के पिता सिर छुपाकर कुर्सी पर बैठे है ठीक पीछे राज कुशवाह कॉल पर किसी से बात कर रहा है। बात करते हुए वह यहां से दूर चला जाता है।

राजा रघुवंशी के घर पर सोनम के पिता सिर छुपाकर कुर्सी पर बैठे है ठीक पीछे राज कुशवाह कॉल पर किसी से बात कर रहा है। बात करते हुए वह यहां से दूर चला जाता है।

कॉल पर कर रहा था बात

फुटेज में सामने आया है कि वह कॉल पर भी बात कर रहा था। इससे आशंका है कि वह राजा के घर की पल-पल की जानकारी किसी को कॉल पर दे रहा था। फिलहाल ये स्पष्ट नहीं हुआ है कि वह किससे बात कर रहा था। वह अधिकतर वक्त सोनम के पिता देवी सिंह के साथ में ही रहा। वह कभी सोनम के पिता के पीछे खड़ा रहा तो कभी उनके कंधे पर हाथ रखे हुए नजर आया।

इधर, ये बात उस दिन क्लियर हो गई थी, राज कुशवाह, राजा के अंतिम संस्कार में शामिल हुआ था जब आरोपी राज को शिलॉन्ग पुलिस ने इंदौर से पकड़ा था।

गोविंद के घर पूछताछ के लिए पहुंची थी शिलॉन्ग पुलिस। गोविंद के परिवार के लोगों से करीब दो घंटे टीम से पूछताछ की थी। इस दौरान क्राइम ब्रांच की टीम भी साथ में थी।

गोविंद के घर पूछताछ के लिए पहुंची थी शिलॉन्ग पुलिस। गोविंद के परिवार के लोगों से करीब दो घंटे टीम से पूछताछ की थी। इस दौरान क्राइम ब्रांच की टीम भी साथ में थी।

अभी भी इंदौर में ही है शिलॉन्ग पुलिस

मंगलवार से शिलॉन्ग पुलिस इंदौर में ही है। टीम ने शुरू के तीन दिन अलग-अलग लोगों से पूछताछ की।

पहला दिन (17 जून): मेघालय पुलिस ने सबसे पहले राजा रघुवंशी के परिवार से पूछताछ की। करीब दो घंटे टीम उनके घर रुकी। राजा के दोनों बड़े भाई- सचिन, विपिन और उनकी मां उमा रघुवंशी से सोनम के व्यवहार के बारे में जाना। इससे पहले टीम देवास नाका स्थित उस फ्लैट पर भी गई थी, जहां सोनम वारदात के बाद रुकी थी।

गोविंद के यहां काम करने वाले कर्मचारियों से भी 19 जून को शिलॉन्ग पुलिस ने की थी पूछताछ।

गोविंद के यहां काम करने वाले कर्मचारियों से भी 19 जून को शिलॉन्ग पुलिस ने की थी पूछताछ।

दूसरा दिन (18 जून): सोनम के भाई गोविंद को लेकर टीम उसके घर पहुंची। करीब दो घंटे गोविंद और उसके परिवार के लोगों से पूछताछ की। सोनम के सामान को भी चेक किया। इसके बाद टीम गोविंद के ऑफिस और उनके गोडाउन भी गई। यहां भी कुछ लोगों से पूछताछ की और जरूरी डॉक्यूमेंट्स चेक किए। यहां से पुलिस अफसर राज कुशवाह के घर गए, जहां परिवार के सदस्यों से जानकारी जुटाई।

तीसरा दिन (19 जून): शिलॉन्ग पुलिस की SIT ने इंदौर क्राइम ब्रांच थाने पर कुछ लोगों को पूछताछ के लिए बुलवाया था। सोनम का भाई गोविंद अपने यहां काम करने वाले तीन कर्मचारियों को लेकर पहुंचा। इनमें दो युवतियां भी शामिल थीं। तीनों कर्मचारियों से भी काफी देर तक पूछताछ की गई।

15 मई को राजा के घर से मायके जाने के लिए घूंघट में निकली थी सोनम।

15 मई को राजा के घर से मायके जाने के लिए घूंघट में निकली थी सोनम।

क्राइम ब्रांच कर रही मदद

शिलॉन्ग पुलिस लगातार अपना इन्वेस्टिगेशन कर रही है, लेकिन इसकी जानकारी क्राइम ब्रांच को भी नहीं दे रही है। इधर, एडिशनल डीसीपी क्राइम ब्रांच राजेश दंडोतिया ने बताया कि शिलॉन्ग पुलिस के अधिकारी फिलहाल इंदौर में ही। वह कब तक रुकेंगे इसकी जानकारी नहीं है। क्राइम ब्रांच द्वारा उन्हें लोकल स्तर पर पूरी मदद की जा रही है।

शिलॉन्ग पुलिस जहां-जहां जा रही है टीम उनके साथ जा रही है। इधर, बताया जा रहा है कि शिलॉन्ग पुलिस एक बैग की तलाश कर रही है। हालांकि उनके द्वारा ज्यादा जानकारी शेयर नहीं की जा रही है।

20 मई को हनीमून पर जाने के लिए बाइक टैक्सी से जाता हुआ राजा रघुवंशी। जाने के पहले आखरी बार अपने घर को देखा था।

20 मई को हनीमून पर जाने के लिए बाइक टैक्सी से जाता हुआ राजा रघुवंशी। जाने के पहले आखरी बार अपने घर को देखा था।

यह खबरें भी पढ़ें

मामले से जुड़ी ये खबरें भी पढ़ें…

राजा से शादी के लिए अड़े थे सोनम के पिता:पड़ोसी बोले- झगड़ने की आवाजें आती थीं, मां को बेटी का फैसला पता था

सोनम-राज के बीच 21 दिन में हुए 234 कॉल:मेघालय पुलिस की पूछताछ में सोनम ने बताया; दोनों के बीच एक-एक घंटे बात होती थी

सोनम ससुराल में चार दिन रही, क्या-क्या किया:राजा के साथ 2 दिन एक थाली में खाया, हलवा बनाया; मां बोली- सभी के पैर छुए

सोनम-राजा हनीमून ट्रिप के आखिरी चार दिन की कहानी:ससुराल में दो दिन रही, घूमने की प्लानिंग की; घरवालों को नहीं बताया कहां जा रहे



Source link