“राजा लौटकर आएगा…” बेटे की मौत पर मां का रुला देने वाला बयान, सोनम पर लगाया बड़ा आरोप; Raja Murder Case

“राजा लौटकर आएगा…” बेटे की मौत पर मां का रुला देने वाला बयान, सोनम पर लगाया बड़ा आरोप; Raja Murder Case


Last Updated:

Meghalaya honeymoon murder case: राजा रघुवंशी मर्डर केस में उसकी मां का बयान दिल तोड़ देने वाला है. उन्होंने सोनम पर हत्या का आरोप लगाया और कहा कि उनका बेटा उन्हें हर पल याद आ रहा है.

बेटे की मौत पर मां का रुला देने वाला बयान

हाइलाइट्स

  • राजा की मां ने सोनम पर हत्या का आरोप लगाया.
  • मां ने कहा, राजा लौटकर आएगा और इंसाफ होगा.
  • राजा की मां ने बेटे की मौत पर दुख और गुस्सा जताया.

Raja Raghuvanshi Murder Case: राजा मर्जर मिस्ट्री ने पूरे देश को झकझोर के रख दिया है, तो वहीं राजा की मौत ने उसकी मां को अंदर तक तोड़ दिया है. वो हर पल अपने बेटे की याद में जी रही हैं. आंखों में आंसू हैं और दिल में एक ही सवाल — “मेरे राजा को क्यों मारा गया?”

मां ने दिया रुला देने वाला बयान
भावुक स्वर में उन्होंने कहा, “मुझे ऐसा महसूस होता है जैसे मेरा राजा मुझसे बात कर रहा हो. वो मुझे पुकार रहा है… आवाज दे रहा है… लेकिन दिखाई नहीं दे रहा. मेरा दिल कहता है, वो कहीं गया नहीं है. वो सब देख रहा है, वो लौटकर जरूर आएगा.”

राजा की मां का आरोप है कि सोनम ने ही उनके बेटे को मौत के घाट उतारा. उनका कहना है, “सोनम बोलेगी, जरूर बोलेगी. मेरी आत्मा कहती है कि वो सच बताएगी कि मेरे बेटे को क्यों मारा. मैं भगवान से प्रार्थना नहीं, बल्कि बददुआ मांग रही हूं. जैसे मेरा बेटा गया है, वैसे ही उनके बच्चे भी जाएंगे. तब समझ आएगा बेटे को खोने का दर्द क्या होता है.”

दुख और गुस्से से भरी मां ने यह भी सवाल उठाया, “इनके मां-बाप ने ऐसे कैसे संस्कार दिए थे कि उन्होंने मेरे बेटे की जान ले ली?” वह मानती हैं कि इंसाफ जरूर होगा. चाहे धरती पर हो या ऊपर, लेकिन उनके बेटे को इंसाफ जरूर मिलेगा. उनका दावा है कि राजा की आखिरी बातचीत 22 मई को सोनम की भाभी से हुई थी और उन्हें सब सच पता है. “अगर वो चाहे तो सारा सच सामने ला सकती है.”

राजा की मां को यह भी विश्वास है कि उनका बेटा खुद अपनी मौत का बदला लेगा. उन्होंने कहा, “मेरा राजा कमजोर नहीं था. उसने जो दर्द सहा, वो अब दूसरों तक पहुंचेगा. मैं जानती हूं वो मेरी आत्मा के पास है, वो मुझे देख रहा है, और एक दिन इंसाफ जरूर होगा.” इस पूरे बयान से मां की भावनाएं, पीड़ा और एक टूटे हुए दिल की सच्चाई झलकती है. अब सभी की निगाहें हैं सोनम के जवाब पर – क्या वो कुछ कहेगी? क्या सच सामने आएगा? मां को अपने बेटे के लिए इंसाफ मिलेगा?

Anuj Singh

Anuj Singh serves as a Content Writer for News18MPCG (Digiatal), bringing over Two Years of expertise in digital journalism. His writing focuses on hyperlocal issues, Political, crime, Astrology. He has worked …और पढ़ें

Anuj Singh serves as a Content Writer for News18MPCG (Digiatal), bringing over Two Years of expertise in digital journalism. His writing focuses on hyperlocal issues, Political, crime, Astrology. He has worked … और पढ़ें

homemadhya-pradesh

“राजा लौटकर आएगा…” बेटे की मौत पर मां का रुला देने वाला बयान; Raja Murder



Source link