शतक नहीं बना पाते पंत-यशस्वी-गिल, अगर ये गलती नहीं करता इंग्लैंड, अब पछता रहा होगा

शतक नहीं बना पाते पंत-यशस्वी-गिल, अगर ये गलती नहीं करता इंग्लैंड, अब पछता रहा होगा


Last Updated:

IND vs ENG Leeds Test: इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स का टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला पूरी तरह उल्टा नजर आ रहा है. पहले दिन शुभमन गिल और यशस्वी जायसवाल ने सेंचुरी जड़ी तो दूसरे दिन ऋषभ पंत ने शतक मारा.

पंत, यशस्वी और गिल के शतक

हाइलाइट्स

  • इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट में भारत बेहद मजबूत
  • यशस्वी और गिल के बाद ऋषभ पंत ने ठोकी सेंचुरी
  • इंग्लैंड का उल्टा पड़ा टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला

लीड्स: इंग्लैंड के तेज गेंदबाजी सलाहकार टिम साउथी ने हेडिंग्ले की सूखी विकेट पर पहले गेंदबाजी करने के कप्तान बेन स्टोक्स के फैसले का बचाव करते हुए कहा कि उन्हें उम्मीद थी कि शुरुआती सत्र में पिच गेंदबाजों के अनुकूल होगी, लेकिन भारत के युवा और प्रतिभाशाली बल्लेबाजों ने शानदार प्रदर्शन करके उन्हें निराश कर दिया.

पांच मैच की श्रृंखला के पहले टेस्ट में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का इंग्लैंड का फैसला गलत साबित हुआ, क्योंकि कप्तान शुभमन गिल (नाबाद 127) और यशस्वी जायसवाल (101) ने सुखी पिच पर शतक लगाए, जिससे भारत ने शुक्रवार को पहले दिन तीन विकेट पर 359 रन बना लिए. बाद में दूसरे दिन ऋषभ पंत ने भी अपनी सेंचुरी पूरी की.

इंग्लैंड के कप्तान स्टोक्स के फैसले की पूर्व कप्तान माइकल वॉन ने तीखी आलोचना की. साउथी ने पहले दिन का खेल समाप्त होने के बाद प्रेस कांफ्रेंस में कहा, ‘कल विकेट का रंग और उसमें थोड़ी नमी को देखते हुए अगर थोड़ी मदद मिलती तो शायद आज सुबह इसका प्रभाव देखने को मिलता. यह फैसला इसी पर आधारित था.’

उन्होंने कहा, ‘जब आप पिच का आकलन करते हैं तो उसी के आधार पर फैसला करते हैं। यह जरूरी नहीं है कि हर बार आपका फैसला सही हो.’

साउथी ने कहा, ‘लेकिन भारतीय सलामी बल्लेबाजों को श्रेय जाता है. उन्होंने पहले घंटे में अच्छा प्रदर्शन किया. केएल राहुल ने अच्छी पारी खेली और यशस्वी जायसवाल ने शानदार प्रदर्शन किया.’

उन्होंने कहा, ‘उन्होंने (भारत ने) शानदार खेल का नजारा पेश किया. (शुभमन) गिल की पारी परिस्थितियों को देखते हुए विशेष रूप से प्रभावशाली थी. उनके बल्लेबाजों ने भले ही बहुत अधिक क्रिकेट नहीं खेली हो, लेकिन वे निश्चित रूप से प्रतिभाशाली हैं.’

Anshul Talmale

फरवरी 2025 से नेटवर्क 18 समूह में डिप्टी न्यूज एडिटर के पद पर कार्यरत. पत्रकारिता में एक दशक का अनुभव. बतौर रिपोर्टर कई नेशनल-इंटरनेशनल इवेंट के साक्षी. इलेक्ट्रॉनिक मीडिया से करियर की शुरुआत. जागरण न्यू मीडिया…और पढ़ें

फरवरी 2025 से नेटवर्क 18 समूह में डिप्टी न्यूज एडिटर के पद पर कार्यरत. पत्रकारिता में एक दशक का अनुभव. बतौर रिपोर्टर कई नेशनल-इंटरनेशनल इवेंट के साक्षी. इलेक्ट्रॉनिक मीडिया से करियर की शुरुआत. जागरण न्यू मीडिया… और पढ़ें

homecricket

शतक नहीं बना पाते पंत-यशस्वी-गिल, अगर ये गलती नहीं करता इंग्लैंड



Source link