सबलगढ़ में भक्तों ने 10 किमी की पैदल यात्रा निकाली: एकादशी पर डीजे की धुन पर नाचते-गाते बाबा श्याम के दर पर पहुंचे – Sabalgarh News

सबलगढ़ में भक्तों ने 10 किमी की पैदल यात्रा निकाली:  एकादशी पर डीजे की धुन पर नाचते-गाते बाबा श्याम के दर पर पहुंचे – Sabalgarh News


सबलगढ़ में एकादशी के दिन शनिवार को खाटू श्याम मंदिर में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी। किशोरगढ़ और रूपा का तोर से करीब 50 श्रद्धालु डीजे की धुन पर नाचते-गाते मंदिर पहुंचे। श्रद्धालुओं ने हाथों में झंडे लेकर 10 किलोमीटर की पैदल यात्रा की।

.

शाम 6:30 बजे श्रद्धालुओं का जत्था मंदिर पहुंचा। यात्रा खाटू श्याम की ज्योति के साथ डोला में शुरू हुई। श्रद्धालु नहर के रास्ते से होते हुए सुनहरा पहुंचे। वहां से मुख्य मार्ग के जरिए गायत्री कॉलोनी स्थित मंदिर गए।

पैदल भक्त बाबा श्याम के मंदिर पहुंचे।

एकादशी के दिन सभी श्रद्धालुओं ने खाटू श्याम के दर्शन किए। साथ ही लोगों ने शाम की आरती की। इस यात्रा से ग्रामीणों में खुशी का माहौल था। महिलाएं और पुरुष श्रद्धा के साथ पूरी यात्रा में शामिल रहे। नव निर्मित खाटू श्याम मंदिर पर श्रद्धालुओं की संख्या बढ़ रही है।



Source link