सीएम ने अफसरों को दिए निर्देश: वनतारा जैसा जू जबलपुर, उज्जैन में बनाने की तैयारी – Bhopal News

सीएम ने अफसरों को दिए निर्देश:  वनतारा जैसा जू जबलपुर, उज्जैन में बनाने की तैयारी – Bhopal News



गुजरात के जामनगर में मौजूद रिलायंस के वनतारा जू एंड रेस्क्यू सेंटर देखकर आए मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने प्रदेश के उज्जैन और जबलपुर में भी इसी तरह के जू कम रेस्क्यू सेंटर का प्लान बनाने के निर्देश दिए हैं। इनके निर्माण के लिए मप्र सरकार केंद्रीय पर्य

.

सीएम ने शुक्रवार को समत्व में वन विभाग के कामकाज की समीक्षा के दौरान फॉरेस्ट अफसरों को वनतारा के अपने अनुभव साझा किए और फॉरेस्ट अफसरों से कहा कि आप भी जामनगर जाइए और देख-समझ कर आइए कि हम इस तरह की फैसिलिटी कैसे विकसित कर सकते हैं।

एसीएस अशोक वर्णवाल ने बैठक में सीएम को बताया कि उज्जैन में प्रस्तावित जू एवं रेस्क्यू सेंटर की डिटेल प्रोजेक्ट रिपोर्ट (डीपीआर) तैयार की जा चुकी है। इसे मंजूरी के लिए सेंट्रल जू अथॉरिटी (सीजेडए) को भेज दिया गया है। मंजूरी मिलते ही इस पर काम शुरू किया जाएगा। जबलपुर में जू एवं रेस्क्यू सेंटर की स्थापना के लिए डीपीआर तैयार की जा रही है।

सरकार वनतारा के विस्तृत अध्ययन के लिए जुलाई में 6 आईएफएस अफसरों का एक दल जामनगर भेज रही है। इस दल के साथ वन विभाग के एसीएस अशोक वर्णवाल भी वनतारा जा सकते हैं।

नर्मदा में बसाए जाएंगे मगरमच्छ: सीएम ने नर्मदा में मगरमच्छ और महाशीर मछलियों को फिर से बसाने के निर्देश दिए हैं। जबलपुर में महाशीर का नया ब्रीडिंग सेंटर बनेगा। बड़वाह सेंटर से आधी मछलियां जबलपुर लाई जाएंगी और बरगी बांध में छोड़ी जाएंगी। रेस्क्यू किए गए मगरमच्छों को भी नर्मदा में बसाया जाएगा। चंबल नदी में घड़ियालों के साथ कछुओं की भी ब्रीडिंग शुरू करने के निर्देश दिए गए हैं।

छूटे लोगों को वनाधिकार पट्टा दिलाने वन ग्रामों का सर्वे कराएगी सरकार प्रदेश के ऐसे गरीब आदिवासी जो वनाधिकार पट्टे के पात्र होने के बावजूद पट्टा मिलने से वंचित रह गए हैं, उन्हें पट्टा दिलाने के लिए राज्य सरकार वनग्रामों का फिर से सर्वे कराएगी। मुख्यमंत्री ने शुक्रवार को इसके निर्देश देते हुए कहा कि छूटे हुए पात्र लोगों को सरकार ससम्मान वनाधिकार पट्टे देगी।



Source link