कारोबारी राजा रघुवंशी की हत्या के लिए शिलांग गए आरोपियों को मास्टर माइंड आरोपी राज कुशवाह ने जो 50 हजार रुपए और दो मोबाइल फोन दिए थे। ये वह कहां से लेकर आया इसे लेकर शिलांग पुलिस के अफसर पड़ताल में जुटे हैं। वे अभी इंदौर में ही डटे हैं।
.
हालांकि शुक्रवार को शिलांग पुलिस के अफसर कहीं भी पड़ताल के लिए नहीं गए। वे अपने सीनियर अफसरों से सीधे कनेक्शन बनाए हुए हैं। इधर, राज ने रिमांड पर ये भी कबूला है कि सोनम का भाई गोविंद कई हवाला कारोबारियों से जुड़ा है।
इस हत्याकांड में भले ही जांच शिलांग पुलिस कर रही है, लेकिन जब इंदौर क्राइम ब्रांच ने आरोपी राज को बड़े बांगड़दा स्थित सोनम के दूसरे गोदाम से हिरासत में लिया था। तो उसने वहीं हवाला के कारोबार की जानकारी दी थी। बाद में इंदौर पुलिस के वरिष्ठ अफसरों ने राज के मोबाइल जांचे तो उसमें कई बड़े हवाला कारोबारियों से उसके संपर्कों के साक्ष्य भी मिले थे।
इस बिंदु पर पुलिस ने अपनी तरफ से कोई जांच नहीं की। इधर सूत्रों की मानें तो राजा की हत्या के लिए जब आरोपी सोनम के इशारे पर इंदौर से ट्रेन से निकले तो राज ने उन्हें चंद मिनट में ही 50 हजार रुपए लाकर दे दिए थे। ये रुपए वह पीथमपुर के किसी हवाला कारोबारी से लेकर आया था।
पुलिस को सोनम के काले बैग की तलाश शिलांग पुलिस को सोनम के उस काले बैग की तलाश है, जो हत्याकांड के पहले सोनम ने अपने पास रखा था। हत्या के बाद जब वह शिलांग से बुर्का पहनकर भागी थी, तब भी बैग उसी के पास था, लेकिन गाजीपुर में सरेंडर के दौरान बैग गायब था।