3007 दिन बाद वापसी, 8 साल बाद खेला पहला टेस्ट, बिना खाता खोले आउट

3007 दिन बाद वापसी, 8 साल बाद खेला पहला टेस्ट, बिना खाता खोले आउट


Last Updated:

Karun Nair: सभी की निगाहें करुण नायर पर टिकी थीं कि आठ साल बाद टेस्ट प्लेइंग इलेवन में वापसी करने पर वह कैसा प्रदर्शन करते हैं, लेकिन दाएं हाथ का यह बल्लेबाज 0 पर आउट हो गया.

करुण नायर बिना खाता खोले आउट हो गए

हाइलाइट्स

  • करुण नायर इंग्लैंड के खिलाफ 0 पर आउट हो गए
  • बेकार गई 8 साल बाद भारतीय टेस्ट टीम में वापसी
  • ओली पोप ने लपका करुण नायर का शानदार कैच

नई दिल्ली: करुण नायर का आठ साल का इंतजार उस वक्त बेकार चला गया, जब इंग्लैंड के खिलाफ वह अपनी चौथी ही गेंद पर बिना खाता खोले आउट हो गए. लीड्स टेस्ट के दूसरे दिन बेन स्टोक्स की गेंद पर ओली पोप ने एक ऐसा जबरदस्त कैच लपका, जिसे करुण नायर जिंदगी भर नहीं भूल पाएंगे.

3007 दिन बाद वापसी बेकार
करुण नायर ने अपना आखिरी टेस्ट मैच 3007 दिन पहले यानी साल 2016 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेला था. अब आठ साल बाद अपनी वापसी पर वह 0 रन ही बना पाए.



Source link