48 घंटे में आफत बनकर बरसेगा पानी! जबलपुर में येलो अलर्ट जारी, किसानों को दी गई चेतावनी

48 घंटे में आफत बनकर बरसेगा पानी! जबलपुर में येलो अलर्ट जारी, किसानों को दी गई चेतावनी


जबलपुर: दक्षिण-पश्चिम मानसून की दस्तक ने मध्यप्रदेश के जबलपुर जिले में तेज़ हलचल मचा दी है. मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है, और अगले 48 घंटे में गरज-चमक के साथ भारी बारिश की चेतावनी दी है. बीते दो दिनों से जिले में रिमझिम बौछारों का सिलसिला जारी है, जिसने न सिर्फ मौसम को सुहाना बना दिया है, बल्कि तापमान में भी उल्लेखनीय गिरावट दर्ज की गई है.

तापमान में 8 डिग्री की गिरावट
रुक-रुक कर हो रही बारिश के कारण अधिकतम तापमान 28°C और न्यूनतम 22°C तक पहुँच चुका है. जिले में अब तक कुल 32 मिमी वर्षा दर्ज की गई है, जबकि पिछले साल इसी अवधि में सिर्फ 10 मिमी ही हुई थी. यह संकेत है कि इस बार मानसून अधिक सक्रिय हो सकता है.

ट्रफ लाइन और साइक्लोनिक सिस्टम बना कारण
भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के अनुसार, पश्चिमी हिस्से में सक्रिय ट्रफ सिस्टम और लो प्रेशर एरिया की वजह से यह बदलाव आया है. इसके अलावा, एक साइक्लोनिक सर्कुलेशन और ट्रफ लाइन भी प्रदेश के ऊपर से गुजर रही है, जो पूरे पूर्वी और उत्तरी मध्यप्रदेश में भारी वर्षा का कारण बन सकती है.

जल भराव की आशंका वाले क्षेत्र
बारिश की चेतावनी के साथ नगर निगम ने चेरीताल, शिवनगर, रामनगर, शुक्ला नगर, धन्वंतरी नगर, विजयनगर, एलआईसी ऑफिस के पीछे और अन्य क्षेत्रों को जल भराव श्रेणी में रखा है. यहां यदि 50-60 मिमी वर्षा होती है, तो घरों में पानी घुसने का खतरा हो सकता है.

उफान पर आ सकते हैं शहर के नाले
बारिश के दौरान ओमती नाला, बेलबाग का कंजर मोहल्ला और उड़िया मोहल्ला जैसे क्षेत्रों में नाले उफान पर आ जाते हैं, जिससे सड़कें और गलियां जलमग्न हो जाती हैं. कुछ वर्ष पहले यहां नावें तक चलाई गई थीं.

किसानों के लिए आवश्यक सलाह
फसलों को पानी में डूबने से बचाएं

खेतों में पानी निकासी की व्यवस्था करें

केवल मौसम के अनुकूल फसलें जैसे धान, मक्का, बाजरा बोएं

मिट्टी की जांच कर उर्वरकों का संतुलित उपयोग करें

कीट और रोग नियंत्रण के लिए फसल पर नज़र रखें

फसल बीमा अवश्य करवाएं

अनाज का सूखी जगह पर सुरक्षित भंडारण करें



Source link