IND vs ENG 1st Test: क्या कोच गंभीर की गलत स्ट्रेटजी ने ले लिया पंत का विकेट, डीके ने उठाए सवाल

IND vs ENG 1st Test: क्या कोच गंभीर की गलत स्ट्रेटजी ने ले लिया पंत का विकेट, डीके ने उठाए सवाल


Last Updated:

IND vs ENG 1st Test day 2: ऋषभ पंत ने इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में शानदार शतक लगाया. वे 134 रन बनाकर आउट हुए. पंत के आउट होने के तरीके पर दिनेश कार्तिक ने कोच गौतम गंभीर पर ही सवाल उठा दिए.

IND vs ENG 1st Test day 2: ऋषभ पंत ने आउट होने से पहले 134 रन बनाए.

हाइलाइट्स

  • ऋषभ पंत ने पहले टेस्ट मैच में शानदार शतक लगाया.
  • 134 रन बनाकर आउट हुआ विकेटकीपर बैटर.
  • डीके ने पंत के आउट होने पर गंभीर पर उठाए सवाल.

IND vs ENG 1st Test day 2: ऋषभ पंत ने इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट मैच के दूसरे दिन शतक लगाकर क्रिकेट फैंस का दिल जीत लिया. पंत ने इस पारी की बदौलत सबसे अधिक टेस्ट शतक लगाने के मामले में एमएस धोनी को पीछे छोड़ दिया.इसके अलावा भी उन्होंने कई रिकॉर्ड बनाए. पंत पूरी लय में थे और मनचाहे अंदाज में शॉट खेल रहे थे लेकिन आखिर में वे ऐसी गेंद पर आउट हुए, जिसने सबको निराश कर दिया. दिनेश कार्तिक ने तो पंत के आउट होने पर कोच गौतम गंभीर की स्ट्रेटजी पर ही सवाल उठा दिए.

ऋषभ पंत पहले टेस्ट के पहले दिन 65 रन बनाकर नाबाद थे. उन्होंने मैच के दूसरे दिन अपनी पारी को शतक में बदला. पंत ने अपने शतक का जश्न शानदार समरसॉल्ट के साथ मनाया. शतक पूरा करने के थोड़ी देर बाद वे 134 रन बनाकर आउट हुए. जोश टंग ने पंत के पैरों को निशाना बनाकर गेंद फेंकी, जो तेजी से अंदर की ओर आई. पंत ने गेंद को छोड़ने की कोशिश की, लेकिन नाकाम रहे. गेंद उनके पैड पर लगी और अंपायर ने उन्हें आउट करार दिया. पंत ने साथी बैटर रवींद्र जडेजा से लंबी बातचीत के बाद डीआरएस लिया लेकिन उन्हें इसका फायदा नहीं मिला. तीसरे अंपायर ने भी उन्हें आउट करार दिया.

पूर्व क्रिकेटर दिनेश कार्तिक ने स्काई स्पोर्ट्स पर कॉमेंट्री करते हुए पंत के आउट होने के लिए कोच गौतम गंभीर की आलोचना की. कार्तिक ने कहा कि पंत को शुभमन गिल और करुण नायर के आउट होने के बाद अपनी शैली बदलने के लिए कहा गया था. यह गलत था. इससे उनके खेल में बदलाव आ गया. पहले वे अपने शॉट्स को लेकर बहुत बेफिक्र थे. लेकिन बाद में ऐसा नहीं था.

दिनेश कार्तिक ने कहा, ‘जब आप बैटर को संदेश देना चाहते हैं तो इसकी एक टाइमिंग होती है. एक कोच जानता है कि कुछ खिलाड़ियों के लिए संदेश कैसे भेजना है. यह बहुत महत्वपूर्ण है. क्या टोन है. कौन सी भाषा बल्लेबाज से सर्वश्रेष्ठप्रदर्शन करा सकती है. गंभीर को पंत से सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन कराने के लिए अलग दृष्टिकोण अपनाना होगा.’

विजय प्रभात शुक्लाAssociate Editor

दो दशक से पत्रकारिता में सक्रिय. अप्रैल 2020 से News18Hindi में बतौर एसोसिएट एडिटर स्पोर्ट्स की जिम्मेदारी. न्यूज18हिंदी से पहले दैनिक भास्कर, दैनिक जागरण, अमर उजाला अखबारों में पेज-1, खेल, देश-विदेश, इलेक्शन ड…और पढ़ें

दो दशक से पत्रकारिता में सक्रिय. अप्रैल 2020 से News18Hindi में बतौर एसोसिएट एडिटर स्पोर्ट्स की जिम्मेदारी. न्यूज18हिंदी से पहले दैनिक भास्कर, दैनिक जागरण, अमर उजाला अखबारों में पेज-1, खेल, देश-विदेश, इलेक्शन ड… और पढ़ें

homecricket

क्या कोच गंभीर की गलत स्ट्रेटजी ने ले लिया पंत का विकेट, डीके ने उठाए सवाल



Source link