MP इवनिंग न्यूज बुलेटिन में आज दिनभर की 10 चुनिंदा बड़ी खबरों को VIDEO में देखने के लिए ऊपर क्लिक करें।
.
दिनभर की 10 बड़ी खबरों को विस्तार से यहां पढ़ भी सकते हैं। तो आइए जानते है, एमपी में आज, क्या रहा खास।
1. महिला और उसके दो बच्चों का दिनदहाड़े अपहरण; युवक फायरिंग करते हुए कार में ले गया छतरपुर में एक महिला और उसके दो बच्चों का दिनदहाड़े अपहरण हो गया। एक युवक अपने साथियों के साथ पहुंचा और फायरिंग करते हुए मिथलेश (26) और उसके बेटे सार्थक (7) और बेटी भूमि (5) को जबरन कार में बैठाकर ले गया। इधर, आलीराजपुर में भी तीन बदमाशों ने एक नाबालिग को बीच बाजार अगवा करने की कोशिश की गई। पढ़ें पूरी खबर
2. राजा के लिए कफन लाया था राज, कोर्ट ने सोनम- राज को 14 दिन न्यायिक हिरासत में जेल भेजा इंदौर में ट्रांसपोर्ट कारोबारी राजा रघुवंशी की हत्या के मामले सीसीटीवी सामने आया है। इसमें राज कुशवाह कॉल पर किसी से बात करता नजर आ रहा है। पुलिस को शक है कि वह सोनम को जानकारी दे रहा हो। वह राजा के लिए कफन लेकर भी आया था। इधर, शिलॉन्ग कोर्ट ने राज-सोनम को 14 दिन न्यायिक हिरासत में जेल भेजा है। पढ़ें पूरी खबर
3. 6 जिलों में ऑरेंज, 49 में यलो अलर्ट, गुना में ट्रैक्टर-ट्रॉली बही, भोपाल-इंदौर में होगी बारिश मानसूनी बारिश ने पूरे मध्यप्रदेश को तरबतर कर दिया है। नदी-नाले उफान पर होने से कई रास्ते बंद हो गए हैं। गुना में नदी पार कर रहा ट्रैक्टर और एक बाइक बह गई। इनमें सवार 4 लोग भी बह गए। प्रदेश के 6 जिलों में ऑरेंज और भोपाल, इंदौर, उज्जैन, जबलपुर समेत प्रदेश के अन्य जिलों में यलो अलर्ट जारी है। पढ़ें पूरी खबर
4. कृषि मंत्री कंसाना बोले – अगर कांग्रेस प्रत्याशी को सांसद चुनते तो वह मंच से ही गोली मारते
कृषि मंत्री ने शुक्रवार को सभा में कांग्रेस प्रत्याशी को लेकर विवादित बयान दिया।
मध्यप्रदेश के कृषि मंत्री ऐदल सिंह कंसाना का विवादित बयान सामने आया है। मुरैना जिले के जौरा क्षेत्र में एक सभा में उन्होंने सांसद शिवमंगल सिंह तोमर की सराहना करते हुए कहा, आपने अच्छा सांसद चुना है। अगर कांग्रेस से जो लोकसभा प्रत्याशी थे, उन्हें चुन लेते तो वो मंच से ही कट्टा निकालकर दे मारते। पढ़ें पूरी खबर
5. एमपी की सबसे ऊंची चोटी धूपगढ़ में कोहरे में योग:इंदौर में एक्ट्रेस अदा शर्मा ने घुमाई लाठी विश्व योग दिवस पर शनिवार को भोपाल, इंदौर, ग्वालियर, जबलपुर और उज्जैन समेत प्रदेशभर में कार्यक्रम हुए। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने भोपाल अटल पथ पर योग किया। केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने मंत्री कैलाश विजयवर्गीय के साथ इंदौर के राजवाड़ा पर योग किया। कार्यक्रम में बॉलीवुड एक्ट्रेस अदा शर्मा भी पहुंची। योग के बाद अदा ने लाठी घुमाई। पढ़ें पूरी खबर
6. खंडवा में महिला का निर्वस्त्र शव मिला, सिर पत्थर से कुचला, रेप के बाद हत्या की आशंका खंडवा में जसवाड़ी रोड पर शनिवार सुबह एक महिला का निर्वस्त्र शव मिला है। सिर पत्थरों से कुचला हुआ है। यहां स्कूटी और शराब की खाली बोतलें भी मिली हैं। आशंका जताई जा रही है कि नशेड़ियों ने रास्ते से गुजर रही महिला को रोका होगा और गैंगरेप के बाद उसकी हत्या कर दी गई। एसपी मनोज कुमार राय ने बताया, महिला की पहचान हो गई है। पढ़ें पूरी खबर
7. उज्जैन में भक्तों को ठग रहीं 7 वेबसाइट्स बंद, महाकालेश्वर भक्त निवास नाम से बनी थीं
उज्जैन में श्रद्धालुओं के साथ ठगी करने वाली 7 वेबसाइट्स को पुलिस ने बंद कराया है। इनके जरिए महाकालेश्वर के दर्शन के लिए आने वाले लोगों को भक्त निवास में रूम बुकिंग का झांसा देकर लाखों रुपए ठगे गए हैं। पुलिस ने अब इनके डोमेन रजिस्ट्रार का पता लगाकर बंद करवा दिया है। पुलिस को ठगी की 25 से ज्यादा शिकायतें मिल चुकी हैं। पढ़ें पूरी खबर
8. मुरैना में टेलीकॉम लाइन खुदाई में मिट्टी धंसी, एक की मौत; चार घायलों में एक का जबड़ा टूटा

मुरैना के जडेरूआ गांव में चंबल वाटर प्रोजेक्ट के पास शनिवार दोपहर 12:30 बजे टेलिकॉम कंपनियों की लाइन डालने के दौरान मिट्टी धंसने से पांच मजदूर दब गए। हादसे में एक मजदूर की मौत हो गई, जबकि चार अन्य घायल हो गए। घायलों में एक युवक का जबड़ा टूट कर बाहर निकल गया। एक अन्य का हाथ फ्रैक्चर हो गया। पढ़ें पूरी खबर
9. सागर में दो मासूमों को छोड़ एलिवेटेड कॉरिडोर से कूदी महिला, पुलिस ने सुरक्षित बाहर निकाला सागर बस स्टैंड के पास स्थित एलिवेटेड कॉरिडोर से शुक्रवार रात एक महिला ने तालाब में छलांग लगा दी। महिला अपने दो छोटे बच्चों को कॉरिडोर पर छोड़कर कूदी। लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने रेस्क्यू कर महिला को सुरक्षित बाहर निकाला। पढ़ें पूरी खबर
10. चलती ट्रेन से उतरने की कोशिश, युवक का पैर कटा: मुरैना स्टेशन पर हादसा मुरैना रेलवे स्टेशन पर जबलपुर से धौलपुर जा रही ट्रेन से उतरने की कोशिश में एक युवक गिर गया। उसका एक पैर कट गया। घायल की पहचान धौलपुर के लवकुश परमार के रूप में हुई है। गिरने के बाद युवक ट्रेन और प्लेटफॉर्म के बीच फंस गया था। घायल युवक को ग्वालियर रेफर किया गया है। पढ़ें पूरी खबर