Ordnance Factory Recruitment 2025: ऑर्डिनेंस फैक्ट्री में नौकरी (Sarkari Naukri) की तलाश में भटक रहे युवाओं के लिए शानदार मौका है. इसके लिए ऑर्डिनेंस फैक्ट्री, भंडारा ने DBW (डेंजर बिल्डिंग वर्कर) कार्मिक के पदों के लिए भर्तियां निकाली है. इस भर्ती के लिए इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट ddpdoo.gov.in के जरिए ऑफलाइन मोड में आवेदन कर सकते हैं. इन पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है.
ऑर्डिनेंस फैक्ट्री में नौकरी पाने की योग्यता
उम्मीदवार जो कोई भी इन पदों के लिए अप्लाई करने पर विचार कर रहे हैं, उनके पास आधिकारिक नोटिफिकेशन में दिए गए संबंधित योग्यता होनी चाहिए.
ऑर्डिनेंस फैक्ट्री में आवेदन करने की आयु सीमा
ऑर्डिनेंस फैक्ट्री में चयन होने पर मिलने वाली सैलरी
जिस किसी भी उम्मीदवार का चयन ऑर्डिनेंस फैक्ट्री के इन पदों के लिए होता है, तो उन्हें सैलरी के तौर पर 19,900 रुपये प्रतिमाह भुगतान किया जाएगा.
ऐसे करें आवेदन
वहां से “DBW कार्मिक भर्ती 2025” अधिसूचना डाउनलोड करें.
दिए गए फॉर्मेट में आवेदन फॉर्म भरें.
आवश्यक डॉक्यूमेंट्स संलग्न करें.
आवेदन फॉर्म को दिए गए पते पर अंतिम तिथि से पहले भेज दें.
यहां देखें आवेदन लिंक और नोटिफिकेशन
Ordnance Factory Recruitment 2025 के लिए अप्लाई करने का लिंक
Ordnance Factory Recruitment 2025 नोटिफिकेशन
ऐसे होगा यहां चयन
उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा, ट्रेड टेस्ट और डॉक्यूमेंट्स वेरिफिकेशन के आधार पर किया जाएगा. विस्तृत चयन प्रक्रिया के लिए अधिसूचना को अवश्य पढ़ें.