नई दिल्ली. महिंद्रा ने 2022 में न्यू जनरेशन स्कॉर्पियो-एन (New Gen Scorpio N) लॉन्च की थी, जो पुरानी स्कॉर्पियो से काफी अडवांस थी. लेटेस्ट फीचर्स और कई इंजन व ट्रांसमिशन विकल्पों के साथ, स्कॉर्पियो-एन ने पहले के मॉडल्स की तरह स्ट्रॉन्ग लैडर-ऑन-फ्रेम एसयूवी फीचर्स को बरकरार रखा है, लेकिन इसमें और भी कई फीचर्स को जोड़ा गया है.
लेवल 2 ADAS
रिपोर्ट में आगे कहा गया है कि चाकन स्थित ऑटोमेकर फीचर लिस्ट को लेवल 2 एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (ADAS) सूट के साथ बढ़ाएगा. हालांकि इसकी पुष्टि नहीं हुई है, लेकिन स्कॉर्पियो-एन में वही ADAS फीचर्स हो सकते हैं जो XUV700 में उपलब्ध हैं. इनमें स्मार्ट पायलट असिस्ट, फॉरवर्ड कोलिजन वार्निंग, ऑटोमैटिक इमरजेंसी ब्रेकिंग, लेन डिपार्चर वार्निंग, एडेप्टिव क्रूज़ कंट्रोल, ट्रैफिक साइन रिकग्निशन, हाई बीम असिस्ट, लेन कीप असिस्ट शामिल हैं.
पावरट्रेन के मामले में, स्कॉर्पियो-एन के नए टॉप-स्पेक ट्रिम में पेट्रोल और डीजल इंजन विकल्प दोनों होंगे. इसमें 2.0-लीटर mStallion टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल यूनिट और 2.2-लीटर mHawk डीजल इंजन शामिल हैं. पेट्रोल इंजन 2000 बीएचपी और 380 एनएम का पीक टॉर्क उत्पन्न करता है, जबकि डीजल इंजन 172 बीएचपी और 370 एनएम (एटी में 400 एनएम) का पीक टॉर्क देता है.
2 इंजन ऑप्शन
दोनों इंजन विकल्पों के साथ 6-स्पीड मैनुअल या 6-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक गियरबॉक्स मिल सकता है. डीजल इंजन के साथ 4×4 ड्राइवट्रेन और लो-रेंज ट्रांसफर केस भी उपलब्ध होगा. इसमें ब्रेक लॉकिंग डिफरेंशियल और 4XPLOR टेरेन मोड्स भी होंगे, जो बर्फ, रेत, कीचड़ या सामान्य सड़क के लिए उपयुक्त हैं. डीजल 2WD वेरिएंट्स में ड्राइव मोड्स – ज़िप, ज़ैप और ज़ूम मिलते हैं, जिसमें ‘ज़ूम’ सबसे अधिक उत्साही थ्रॉटल प्रतिक्रिया प्रदान करता है.