मप्र में किसानों को सिंचाई के लिए सौर ऊर्जा आधारित पंपों की सुविधा देने की दिशा में सरकार ने अप्रैल में बड़ा कदम उठाया था। 10 हॉर्स पावर की श्रेणी में सोलर पंप पर 90% तक की सब्सिडी देने के साथ पोर्टल ओपन किया गया, जिससे बड़ी संख्या में किसानों ने आवे
.
इस योजना में 60% सब्सिडी केंद्र और 30% प्रदेश सरकार द्वारा दी जाती है, जबकि किसानों को केवल 10% अंशदान करना होता है। लेकिन इसके बाद से ही 3, 5 और 7 हॉर्स पावर के पंपों की श्रेणियों में कोई अपडेट नहीं आया है। शासन का पोर्टल अब तक नहीं खुला है, जिससे छोटे और मध्यम किसान वर्ग में निराशा है।
किसान बोले : जल्द खुले पोर्टल खेत तैयार हैं, लेकिन पानी की व्यवस्था नहीं है। यदि समय पर सोलर पंप नहीं मिला तो खरीफ फसल प्रभावित हो सकती है। सरकार जल्द से जल्द 3, 5 और 7 एचपी श्रेणियों के लिए भी पोर्टल खोले। – राजेंद्र यादव, किसान, विदिशा
छोटे किसानों को मिले प्राथमिकता मप्र में 70% किसान लघु और सीमांत श्रेणी के हैं। उनके लिए 3 से 5 हॉर्स पावर के सोलर पंप उपयुक्त हैं। सरकार को चाहिए कि जल्द से जल्द पोर्टल चालू करे ।” – डॉ. रमेश मालवीय, कृषि विशेषज्ञ