आखिरी ओवर का ड्रामा, बुमराह की एक गलती और हाथ से फिसल गया विकेट, वर्ना इंग्लैंड के 4 बैटर आउट होते

आखिरी ओवर का ड्रामा, बुमराह की एक गलती और हाथ से फिसल गया विकेट, वर्ना इंग्लैंड के 4 बैटर आउट होते


Last Updated:

IND vs ENG 1st Test: भारत और इंग्लैंड के बीच खेला जा रहा पहला टेस्ट बेहद रोमांचक हो गया है. भारत ने मैच की पहली पारी में 471 रन बनाए हैं. इंग्लैंड ने इसके जवाब में 3 विकेट पर 209 रन बना लिए हैं. अगर बुमराह आखिर…और पढ़ें

जसप्रीत बुमराह ने पहले टेस्ट के दूसरे दिन 3 विकेट झटके.

हाइलाइट्स

  • दूसरे दिन का आखिरी ओवर नाटकीय रहा.
  • जसप्रीत बुमराह ने इस ओवर में 9 गेंदें फेंकीं.
  • हैरी ब्रूक कैच होकर भी नहीं हुए आउट.

IND vs ENG 1st Test: भारत और इंग्लैंड के बीच खेला जा रहा पहला टेस्ट रोमांचक होता जा रहा है. भारत ने मैच की पहली पारी में 471 रन बनाए हैं. इंग्लैंड ने इसके जवाब में दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक 3 विकेट पर 209 रन बना लिए हैं. अगर दिन के आखिरी ओवर में ड्रामा ना हुआ होता तो इंग्लैंड के 4 विकेट गिर चुके होते. यह ओवर भारत के सबसे कामयाब गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने डाला. उन्होंने दिन के आखिरी ओवर में हैरी ब्रूक को कैच करवा दिया था लेकिन जश्न मनाने से पहले ही पता चल गया कि यह नो बॉल थी.

भारत और इंग्लैंड के बीच पहला टेस्ट हेडिंग्ले, लीड्स में खेला जा रहा है. भारत ने मैच के पहले दिन 3 विकेट पर 359 रन बनाए थे. दूसरे दिन भारत की पारी 471 रन पर सिमटी. इसके जवाब में इंग्लैंड ने दूसरे दिन आखिरी ओवर शुरू होने से पहले 3 विकेट पर 206 रन बना लिए थे. दिन का आखिरी ओवर जसप्रीत बुमराह ने फेंका. इंग्लैंड के तीनों विकेट बुमराह ने ही झटके थे. इस आखिरी ओवर में वे पूरा जोर लगा रहे थे कि चौथा विकेट भी ले लें. शायद इसी कोशिश में अतिरिक्त प्रयास कर रहे थे जो उल्टा पड़ गया.

IND vs ENG 1st Test day 2: क्या कोच गंभीर की गलत स्ट्रेटजी ने ले लिया पंत का विकेट, डीके ने उठाए सवाल

यह इंग्लैंड की पारी का 49वां ओवर था. यह तय था कि इसके बाद दिन में कोई ओवर नहीं फेंका जाएगा. जसप्रीत बुमराह ने इस ओवर में 3 नो बॉल कीं. उनकी तीसरी नो बॉल के चलते ही इंग्लैंड का चौथा विकेट गिरते-गिरते रह गया. बुमराह की यह बॉल बाउंसर थी. अभी-अभी क्रीज पर उतरे हैरी ब्रूक ने इस पर हुक लगाने की गुस्ताखी की. नतीजा गेंद हवा में चली गई. मोहम्मद सिराज ने इस पर एक आसान कैच लपक लिया. एकदम लड्डू सा कैच. लेकिन भारतीय टीम इस कैच का जश्न भी ठीक से नहीं मना पाई. इससे पहले कि जश्न होता अंपायर ने नो बॉल का इशारा कर दिया. इस तरह हैरी ब्रूक को जीवनदान मिल गया.

जसप्रीत बुमराह ने दिन के इस आखिरी ओवर में 9 गेंदें की. ओवर के बाद इंग्लैंड का स्कोर 3 विकेट पर 209 रन था. ओली पोप 100 और हैरी ब्रूक 0 पर नाबाद पैवेलियन लौटे. लेकिन अगर बुमराह की वह गेंद नो नहीं होती तो सिर्फ ओली पोप ही नाबाद लौटते. तब इंग्लैंड का स्कोर होता 4 विकेट पर 208 रन… अफसोस बुमराह की गलती से ऐसा नहीं हो सका.

विजय प्रभात शुक्लाAssociate Editor

दो दशक से पत्रकारिता में सक्रिय. अप्रैल 2020 से News18Hindi में बतौर एसोसिएट एडिटर स्पोर्ट्स की जिम्मेदारी. न्यूज18हिंदी से पहले दैनिक भास्कर, दैनिक जागरण, अमर उजाला अखबारों में पेज-1, खेल, देश-विदेश, इलेक्शन ड…और पढ़ें

दो दशक से पत्रकारिता में सक्रिय. अप्रैल 2020 से News18Hindi में बतौर एसोसिएट एडिटर स्पोर्ट्स की जिम्मेदारी. न्यूज18हिंदी से पहले दैनिक भास्कर, दैनिक जागरण, अमर उजाला अखबारों में पेज-1, खेल, देश-विदेश, इलेक्शन ड… और पढ़ें

homecricket

आखिरी ओवर का ड्रामा, बुमराह की गलती पड़ी भारी, वर्ना इंग्लैंड के 4 बैटर आउट…



Source link