इंदौर से लाइव होंगे सैयदना साहब के प्रवचन: एक लाख अनुयायियों के पहुंचने की संभावना, महापौर ने तैयारियों की समीक्षा की – Indore News

इंदौर से लाइव होंगे सैयदना साहब के प्रवचन:  एक लाख अनुयायियों के पहुंचने की संभावना, महापौर ने तैयारियों की समीक्षा की – Indore News


इंदौर में बोहरा समाज के धर्मगुरु डॉ.सैयदना आली कदर मुफद्दल सैफुद्दीन साहब के वीडियो के माध्यम से 10 दिनों तक प्रवचन होंगे। आयोजन में बड़ी संख्या में समाजजन शामिल होंगे। बोहरा समाज का नया वर्ष 26 जून 2025 से शुरू हो रहा है। धर्मगुरु के प्रवचनों के लिए

.

आयोजन स्थल के निरीक्षण के दौरान जानकारी लेते महापौर पुष्यमित्र भार्गव।

नगर निगम द्वारा तैयारियों को अंतिम रूप देने के लिए रविवार को महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने आयोजन स्थल का दौरा किया। बोहरा समाज के पदाधिकारियों के साथ व्यवस्थाओं की समीक्षा की। महापौर ने कहा कि यह इंदौर के लिए अत्यंत गौरव का विषय है कि सैयदना साहब जैसे महापुरुष का प्रवचन का रिले केंद्र इंदौर में है।

नगर निगम आयोजन को हर दृष्टि से सहयोग देगा, ताकि स्वच्छ और व्यवस्थित इंदौर की परिकल्पना साकार हो। उन्होंने कहा कि बोहरा समाज का अनुशासन और जागरूकता प्रेरणास्पद है और ट्रैफिक व्यवस्था को सुचारू बनाए रखने में भी समाज का योगदान सराहनीय रहेगा।

सैयदना साहब के लाइव प्रवचन को लेकर समाज द्वारा नगर निगम के साथ इस इवेंट को जीरो वेस्ट रखा जाएगा। यूज वाटर को रिसाइकल किया जाएगा बारिश के पानी को रिचार्ज किया जाएगा। इस दौरान समाज द्वारा 41 हजार पौधे भी लगाए जाएंगे।



Source link