ईशान से लेकर चहल तक… 4 क्रिकेटर टीम इंडिया के पीछे पीछे पहुंचे इंग्लैंड

ईशान से लेकर चहल तक… 4 क्रिकेटर टीम इंडिया के पीछे पीछे पहुंचे इंग्लैंड


Last Updated:

युजवेंद्र चहल, तिलक वर्मा, ऋतुराज गायकवाड़ और ईशान किशन ये चार भारतीय क्रिकेट खिलाड़ी काउंटी क्रिकेट 2025 में खेलते हुए नजर आएंगे. सभी अलग अलग टीमों का हिस्सा हैं. इस समय भारत की सीनियर क्रिकेट टीम भी इंग्लैंड …और पढ़ें

काउंटी चैंपियनशिप में खेलेंगे भारत के 4 खिलाड़ी.

हाइलाइट्स

  • ईशान किशन पहली बार इस क्लब से खेलेंगे
  • चहल दूसरी बार इस टीम की ओर से दिखाएंगे जलवा
  • तिलक वर्मा और गायकवाड़ भी दिखाएंगे बल्ले का जौहर

नई दिल्ली. भारत के 4 खिलाडी आगामी काउंटी चैंपियनशिप सीजन में खेलने वाले हैं. इन खिलाड़ियों में लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल, तिलक वर्मा, ऋतुराज गायकवाड़ और ईशान किशन शामिल हैं. इससे पहले भी भारत के कई स्टार खिलाड़ी काउंटी में खेल चुके हैं. हाल में करुण नायर, साई सुदर्शन, अजिंक्य रहाणे और चेतेश्वर पुजारा ने काउंटी चैंपियनशिप में हिस्सा लिया था. इनमें से करुण नायर और चेतेश्वर पुजारा ने तो रनों का अंबार लगा दिया था वहीं रहाणे ने भी शतकीय पारी खेलकर फॉर्म में लौटे थे. टीम इंडिया से बाहर होने के बाद अमूमन भारतीय खिलाड़ी इंग्लैंड का रुख करते हैं जहां वो काउंटी मैचों में खेलकर फॉर्म को तलाशते हैं.

अनुभवी लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) काउंटी में चैंपियनिशप और वनडे कप में नॉर्थेम्प्टनशॉयर क्लब की ओर से खेलते हुए नजर आएंगे. चहल दूसरी बार इस क्लब का हिस्सा होंगे. उन्होंने इस क्लब के लिए पिछले साल डेब्यू किया था. तब उन्होंने 4 मैचों में 19 विकेट लिए थे. उन्होंने केंट के खिलाफ 14 रन देकर 5 विकेट झटके थे. जबकि डर्बीशॉयर के खिलाफ चहल ने 99 रन देकर 9 विकेट चटकाए थे. हालांकि चहल को मिडिलसेक्स के खिलाफ मैच में रविवार को प्लेइंग इलेवन से बाहर रखा गया.

ऋतुराज गायकवाड़ यॉर्कशॉयर क्लब की ओर से खेलेंगे
ऋतुराज गायकवाड़ ( Ruturaj Gaikwad) काउंटी चैंपियनशिप डिविजन वन में यॉर्कशॉयर क्लब की ओर से खेलेंगे. इस टूर्नामेंट की शुरुआत आज यानी 22 जून से हो गई है. लेकिन गायकवाड़ टीम के साथ जुलाई में जुड़ेंगे. ऋतुराज वनडे कप के सेलेक्शन के लिए भी उपलब्ध होंगे. जिसका आयोजना 5 अगस्त से 20 सितंबर तक किया जाएगा. घरेलू टूर्नामेंट में लगातार टीम का हिस्सा रहे सीएसके के कप्तान गायकवाड़ टेस्ट स्क्वॉड का हिस्सा नहीं बन सके.

ईशान किशन ने नॉटिंघमशॉयर से करार किया है
विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन (Ishan Kishan) ने काउंटी चैंपियनशिप में नॉटिंघमशॉयर से करार किया है. झारखंड का यह विकेटकीपर बल्लेबाज काउंटी में पहली बार खेलता हुआ दिखेगा. ईशान ने इस क्लब के साथ दो मैचों के लिए डील किया है. ईशान को साउथ अफ्रीका के विकेटकीपर काइल वेरेयने की जगह खेलने का मौका मिलेगा. नेशनल टीम में बिजी होने की वजह से काइल नहीं खेल पाएंगे. ईशान किशन 22 से 26 जून तक ट्रेंट ब्रिज में यॉर्कशायर के खिलाफ और 29 जून से 2 जुलाई तक टांटन में समरसेट के खिलाफ खेलेंगे.

तिलक वर्मा हैम्पशायर के लिए खेलेंगे
बल्लेबाज तिलक वर्मा (Tilak Varma) ने हैम्पशायर के साथ करार किया है. उम्मीद है कि वह काउंटी चैंपियनशिप डिवीजन 2 में खेलेंगे. तिलक के हैम्पशायर के लिए 4 प्रथम श्रेणी मैच खेलने की उम्मीद है. इसका मतलब है कि वह 18 जून से 2 अगस्त तक इंग्लैंड में रहेंगे. वह आगे भी रुक सकते हैं और वन-डे कप में भी खेल सकते हैं.

Kamlesh Raiचीफ सब एडिटर

करीब 15 साल से पत्रकारिता में सक्रिय. दिल्ली यूनिवर्सिटी से पढ़ाई. खेलों में खासकर क्रिकेट, बैडमिंटन, बॉक्सिंग और कुश्ती में दिलचस्पी. IPL, कॉमनवेल्थ गेम्स और प्रो रेसलिंग लीग इवेंट्स कवर किए हैं. फरवरी 2022 से…और पढ़ें

करीब 15 साल से पत्रकारिता में सक्रिय. दिल्ली यूनिवर्सिटी से पढ़ाई. खेलों में खासकर क्रिकेट, बैडमिंटन, बॉक्सिंग और कुश्ती में दिलचस्पी. IPL, कॉमनवेल्थ गेम्स और प्रो रेसलिंग लीग इवेंट्स कवर किए हैं. फरवरी 2022 से… और पढ़ें

homecricket

ईशान से लेकर चहल तक… 4 क्रिकेटर टीम इंडिया के पीछे पीछे पहुंचे इंग्लैंड



Source link