उज्जैन जिले की तराना तहसील में स्थित होंडा शोरूम के युवा मैनेजर की शनिवार शाम इलाज के दौरान मौत हो गई। प्रारंभिक जांच में डॉक्टरों ने आशंका जताई है कि युवक ने जहरीला पदार्थ खाया था। वहीं, परिजनों और शोरूम संचालक ने बताया कि युवक मानसिक और आर्थिक तनाव
.
जानकारी के अनुसार, नितिन गोयल (25 वर्ष), पिता दिलीप गोयल, तराना स्थित होंडा शोरूम में मैनेजर के पद पर कार्यरत था। 20 जून को अचानक उसकी तबीयत बिगड़ गई थी। उसे तत्काल उज्जैन के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां दो दिन इलाज चलने के बाद शनिवार शाम उसकी मौत हो गई।
डॉक्टरों ने जताया ज़हर खाने का शक
तराना स्थित होंडा शोरूम के संचालक संजय जैन ने बताया कि दो दिन पहले नितिन ने तबीयत खराब होने पर बताया था कि उसने पेरासिटामोल गोली ली है। हालांकि डॉक्टरों की रिपोर्ट में ज़हर के सेवन की आशंका जताई गई है। संजय जैन के मुताबिक, नितिन पिछले कुछ समय से मानसिक रूप से परेशान था और कुछ लोगों से कर्ज भी ले रखा था। उन पर मनमाने ब्याज की वसूली का दबाव भी था।
मोबाइल की जांच में मिला सुराग
संचालक ने बताया कि जब नितिन का मोबाइल खंगाला गया तो उसमें कुछ ऐसे मैसेज और कॉल डिटेल सामने आए जिससे साफ है कि उस पर आर्थिक दबाव था। पूरे मामले की सच्चाई पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट और पुलिस जांच के बाद स्पष्ट होगी।
नितिन शादीशुदा था और उसका 10 महीने का एक बेटा भी है। परिवार में माता-पिता और एक छोटा भाई भी है। घटना के बाद परिवार का रो-रोकर बुरा हाल है। माधव नगर पुलिस ने शव का पोस्टमॉर्टम करवा कर परिजनों को सौंप दिया है। पुलिस अब मामले में नितिन के परिजन, शोरूम स्टाफ और अन्य परिचितों से पूछताछ कर रही है।