ऋषभ पंत ने ऑस्ट्रेलिया से सीखा सबक और बदल डाला सारा खेल, बचपन के कोच ने किया नई स्ट्रेटजी का खुलासा

ऋषभ पंत ने ऑस्ट्रेलिया से सीखा सबक और बदल डाला सारा खेल, बचपन के कोच ने किया नई स्ट्रेटजी का खुलासा


Last Updated:

ऋषभ पंत ने इंग्लैंड दौरे पर शतक से शुरुआत की है. उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट में 134 रन बनाए हैं. पंत के बचपन के कोच देवेंद्र शर्मा ने बताया कि इस बैटर ने इंग्लैंड जाने से पहले अपने डिफेंस पर काम किया…और पढ़ें

ऋषभ पंत ने इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट में 134 रन बनाए.

नई दिल्ली. ऑस्ट्रेलिया दौरे में खराब शॉट खेल कर विकेट गंवाने वाले ऋषभ पंत ने इंग्लैंड दौरे पर शतक से शुरुआत की है. उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट के पहले दिन धीमी शुरुआत की. इसके बाद दूसरे दिन अपनी बेहतरीन पारी को शतक में बदला. ऋषभ पंत के बचपन के कोच देवेंद्र शर्मा ने बताया कि ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड दौरे पर पंत की बैटिंग में क्या बदलाव आया है.

देवेंद्र शर्मा ने कहा, ‘ऑस्ट्रेलिया में नाकाम रहने के बाद उन्होंने अपनी रक्षात्मक तकनीक में काफी बदलाव किए और अपने स्ट्रोक पर लगाम कसी जो आपने इस मैच में भी देखा होगा. पंत मैच विनर हैं.’ उन्होंने कहा, ‘इंग्लैंड जाने से पहले हमने उनके डिफेंस पर चर्चा की थी, क्योंकि ऑस्ट्रेलिया दौरा अच्छा नहीं रहा थ. हमने तय किया कि वे कम स्ट्रोक खेलेंगे और अपना विकेट बचाए रखने पर अधिक ध्यान देंगे. इंग्लैंड की परिस्थितियां अलग हैं, वहां गेंद को अधिक मूवमेंट मिलता है.’

ऋषभ पंत ने भारत की पहली पारी में 134 रन बनाए जो उनका सातवां टेस्ट शतक है. इस तरह से वह टेस्ट क्रिकेट में सर्वाधिक शतक लगाने वाले भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज बन गए हैं. उन्होंने महेंद्र सिंह धोनी को पीछे छोड़कर यह रिकॉर्ड बनाया. बाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने इंग्लैंड के पिछले दौरे में भी एक शतक लगाया था.

देवेंद्र शर्मा ने कहा, ‘उन्होंने पिछले दौर में भी इंग्लैंड में शतक बनाया था. बल्लेबाजी में उनका नंबर काफी पीछे आता है. इससे उन्हें तैयार होने के लिए काफी समय मिल जाता है. यही सब कारण हैं जिससे वे इंग्लैंड में सफल रहे हैं. मध्यक्रम में खेलने से उन्हें फायदा मिलता है.’

ऋषभ पंत ने अपनी इस पारी के दौरान टेस्ट क्रिकेट में 3000 रन भी पूरे किए. देवेंद्र शर्मा ने कहा, ‘मुझे लगता है कि ऋषभ एक ऐसा खिलाड़ी है जो तीनों प्रारूपों में खेल सकता है. वे अभी (टी20) टीम में नहीं है, लेकिन मेरा मानना ​​है कि आईपीएल में अपनी असफलता के बाद वापसी करेंगे. अगर आप अच्छे खिलाड़ी हैं, तो आप अच्छा प्रदर्शन करेंगे.’

विजय प्रभात शुक्लाAssociate Editor

दो दशक से पत्रकारिता में सक्रिय. अप्रैल 2020 से News18Hindi में बतौर एसोसिएट एडिटर स्पोर्ट्स की जिम्मेदारी. न्यूज18हिंदी से पहले दैनिक भास्कर, दैनिक जागरण, अमर उजाला अखबारों में पेज-1, खेल, देश-विदेश, इलेक्शन ड…और पढ़ें

दो दशक से पत्रकारिता में सक्रिय. अप्रैल 2020 से News18Hindi में बतौर एसोसिएट एडिटर स्पोर्ट्स की जिम्मेदारी. न्यूज18हिंदी से पहले दैनिक भास्कर, दैनिक जागरण, अमर उजाला अखबारों में पेज-1, खेल, देश-विदेश, इलेक्शन ड… और पढ़ें

homecricket

ऋषभ पंत ने ऑस्ट्रेलिया से सीखा सबक और बदल डाला सारा खेल, बचपन के कोच का खुलासा



Source link