गुना में पकड़ाया बाइक चोर गिरोह: चोरी की बाइक खरीदने-बेचने वालों को दबोचा; पांच बाइक बरामद, चार आरोपी गिरफ्तार – Guna News

गुना में पकड़ाया बाइक चोर गिरोह:  चोरी की बाइक खरीदने-बेचने वालों को दबोचा; पांच बाइक बरामद, चार आरोपी गिरफ्तार – Guna News



पुलिस की गिरफ्त में आरोपी और बरामद की गईं बाइक।

गुना कोतवाली पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान बाइक चोरों के एक गिरोह का पर्दाफाश किया है। पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से पांच चोरी की बाइकें बरामद की हैं। गिरोह का एक सदस्य अभी फरार है।

.

एसपी अंकित सोनी के निर्देशन में चल रही वाहन चेकिंग के दौरान कोतवाली पुलिस ने (एमपी67एमके0720) नंबर की बाइक पर सवार दो युवकों को रोका। दस्तावेज मांगने पर दोनों के गोलमोल जवाब देने से पुलिस को संदेह हुआ।

पूछताछ में दोनों ने अपना नाम पिन्टू (24) पुत्र लाखन सिंह कुशवाह, निवासी ग्राम मगराना और अभिषेक (23) पुत्र भारत सिंह कुशवाह, निवासी ग्राम गोलाखेड़ी बताया। कोतवाली में गहन पूछताछ के दौरान दोनों ने स्वीकार किया कि यह बाइक उन्होंने हड्डीमील से चोरी की थी।

आरोपियों ने बताया कि उनके गिरोह में मनोज शिकारी, गोपाल पाल और दिनेश भील भी शामिल हैं। पिन्टू और अभिषेक चोरी की बाइकें मनोज और गोपाल को देते थे, जो इन्हें दिनेश भील को बेच देते थे। बरामद बाइक के संबंध में निरंजन जाटव ने शुक्रवार को कोतवाली में चोरी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी।

बाद में पुलिस ने गिरोह के दो अन्य सदस्य मनोज उर्फ हल्के (19) पुत्र बाबू सिंह शिकारी और गोपाल उर्फ गोलू (25) पुत्र फूल सिंह पाल, निवासी पिपरौदा खुर्द को भी गिरफ्तार कर लिया। इनकी निशानदेही पर चार और चोरी की बाइकें बरामद की गईं।

गिरोह का पांचवां सदस्य दिनेश भील अभी फरार है, जिसकी तलाश जारी है। पुलिस आरोपियों से अन्य चोरी की घटनाओं के बारे में पूछताछ कर रही है।



Source link