चोरों ने धारदार औजार काटे चार पोलों के तार: सीधी में रामपुर नैकिन क्षेत्र के तीन गांवों में दिनभर बिजली गुल, ग्रामीणों ने की शिकायत – Sidhi News

चोरों ने धारदार औजार काटे चार पोलों के तार:  सीधी में रामपुर नैकिन क्षेत्र के तीन गांवों में दिनभर बिजली गुल, ग्रामीणों ने की शिकायत – Sidhi News


सीधी जिले के रामपुर नैकिन थाना क्षेत्र में अज्ञात चोरों ने चार विद्युत पोलों से तार काटकर चुरा लिए। शनिवार-रविवार की दरमियानी रात को अज्ञात चोरों ने वारदात को अंजाम दिया। इस चोरी से ग्राम कोदईड़ाड़ समेत तीन गांवों में रविवार को पूरा दिन बिजली आपूर्ति

.

लोगों को दोपहर में मिली तार चोरों की जानकारी

ग्रामीणों को रविवार दोपहर चोरी का पता चला। उन्होंने शाम 6 बजे थाना रामपुर नैकिन में रिपोर्ट दर्ज कराई गई है।

बिजली कर्मचारी चंद्रभान ने बताया कि आसपास के पोलों से तार गायब थे। जिसकी सूचना मिलते ही बिजली कंपनी वरिष्ठ अधिकारी के निर्देश पर कर्मचारी मौके पर पहुंचे।

इस चोरी से तीनों गांवों के निवासियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

तार को धारदार औजार से काटा गया

जांच में पाया गया कि तार को धारदार औजार से काटा गया है। चोर प्लानिंग के तहत पूरे नेटवर्क को निशाना बनाकर तार लेकर फरार हो गए।

बिजली कंपनी के कर्मचारियों ने रामपुर नैकिन थाना प्रभारी सुधांशु तिवारी को शिकायत दी। थाना प्रभारी ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। उन्होंने बताया कि पुलिस की एक टीम को चोरी की जांच के लिए लगाया गया है।



Source link