छिंदवाड़ा जिले में बिजली आपूर्ति को मजबूत करने के लिए परासिया के दमुआ और अमरवाड़ा के पटनिया में दो नए बिजली उपकेंद्र शुरू किए गए हैं। इन उपकेंद्रों से क्षेत्र के हजारों उपभोक्ताओं को अब बेहतर वोल्टेज की बिजली मिल रही है।
.
अधीक्षण अभियंता खुशियाल शिववंशी ने बताया कि नए उपकेंद्रों से रबी सीजन में किसानों को सिंचाई के लिए पर्याप्त बिजली मिल रही है। इससे खेती की लागत कम होने और उपज बढ़ने की उम्मीद है।
ऋषभ लाड की देखरेख में बनाई जा रही व्यवस्था
चार बिजली उपकेंद्रों पर काम जारी
जिले में चार और बिजली उपकेंद्रों का काम चल रहा है। इनमें आदिवासी क्षेत्र ओझलढाना, सांगाखेड़ा, चोर डोंगरी और कृषि क्षेत्र जमुनिया (लालू पिपरिया) शामिल हैं। इन उपकेंद्रों से पुरानी बिजली समस्याओं का समाधान होगा, जिससे ग्रामीणों और किसानों को फायदा मिलेगा।
जिला प्रशासन और बिजली कंपनी के प्रयासों से यह काम तय समय पर पूरा किया जा रहा है। इससे जिले में 24 घंटे बिजली आपूर्ति सुनिश्चित होगी। इससे घरेलू उपभोक्ताओं के साथ उद्योगों और किसानों को भी बिजली संकट से राहत मिलेगी।