जिम-ट्रेनर का शव देखकर रो पड़ीं पत्नी और मां, बेहोश: 23 दिन बाद दुबई से ग्वालियर लाया गया; परिजन बोले-सिर और हाथ कुचला हुआ था – Gwalior News

जिम-ट्रेनर का शव देखकर रो पड़ीं पत्नी और मां, बेहोश:  23 दिन बाद दुबई से ग्वालियर लाया गया; परिजन बोले-सिर और हाथ कुचला हुआ था – Gwalior News


ग्वालियर के मुरार मुक्तिधाम में जिम ट्रेनर का अंतिम संस्कार हुआ।

ग्वालियर के एक जिम ट्रेनर की दुबई में संदिग्ध परिस्थितियों में 26 मई को मौत हो गई थी। 23 दिन बाद रविवार को उसका शव ग्वालियर लाया गया। परिजन ने जब उसकी बॉडी देखी तो पत्नी और मां बेहोश होने लगीं। शव बुरी तरह सड़ चुका था।

.

इंद्रमणि नगर श्मशान घाट पर जिम ट्रेनर सूरज का रविवार शाम को अंतिम संस्कार किया गया है। परिजन का कहना है कि सूरज का सिर, चेहरा और एक हाथ कुचला हुआ था। उसकी पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट तक नहीं भेजी गई है, जिससे पता चल सके कि मौत कैसे हुई। उन्होंने केंद्र सरकार से मामले की निष्पक्ष जांच कराने की मांग की है।

17 जून को परिजन को मिली जानकारी शहर के गोला का मंदिर थाना स्थित सैनिक कॉलोनी निवासी 32 वर्षीय सूरज शर्मा जिम ट्रेनर था। वह पिछले महीने, 18 मई को दिल्ली गया था। वहां से 23 मई को दुबई पहुंचा था। 26 मई को दुबई में संदिग्ध हालात में हुए हादसे में उसकी मौत हो गई। सूरज की मौत की जानकारी 17 जून को दुबई में रहने वाले एक सोशल वर्कर ने ग्वालियर साइबर सेल को ईमेल के जरिए दी। मेल में सूरज का पासपोर्ट और फोटो अटैच किया था।

जिम ट्रेनर का शव जब ग्वालियर पहुंचा तो वहां लोगों की भीड़ लग गई।

सड़क हादसे में मौत की थी सूचना प्रारंभिक जानकारी के मुताबिक, सूरज की मौत एक सड़क दुर्घटना में होना बताई जा रही थी। इसके बाद सूरज के पिता कृष्णा शर्मा और उसकी पत्नी चेतना शर्मा ने जिम ट्रेनर की बॉडी को ग्वालियर लाने के लिए प्रयास किए। इस दौरान ग्वालियर से लेकर दिल्ली तक एक भी जनप्रतिनिधि ने उनकी हेल्प नहीं की। कोई उनसे मिलने तक नहीं पहुंचा। दिल्ली में परिजन दूतावास पहुंचे, वहां से भी कोई मदद नहीं मिली तो केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया से मदद की गुहार लगाई थी। जिस पर ज्योतिरादित्य सिंधिया ने मदद का आश्वासन दिया था।

जिम ट्रेनर की दुबई में संदिग्ध हालत में मौत हो गई थी।

जिम ट्रेनर की दुबई में संदिग्ध हालत में मौत हो गई थी।

भाई बोला, चेहरा-हाथ कुचला हुआ था मृतक जिम ट्रेनर के भाई नीतेश ने दैनिक भास्कर को बताया कि जब सूरज का शव देखा तो शव सड़ चुका था। सिर और चेहरा एक तरफ से कुचला हुआ था, उसी तरह का हाथ भी कुचला हुआ था। शव देखकर ऐसा लग रहा था जैसे कोई तेज रफ्तार भारी वाहन ने उसे कुचला हो।

जिम ट्रेनर का रविवार शाम को अंतिम संस्कार किया गया।

जिम ट्रेनर का रविवार शाम को अंतिम संस्कार किया गया।

सूचना देने में लगे 23 दिन, 5 दिन में शव पहुंचा मृतक के परिजन ने सवाल उठाए हैं। उनका कहना है कि जिम ट्रेनर की मौत 26 मई को हो गई थी, लेकिन ग्वालियर तक सूचना पहुंचाने में 23 दिन लग गए। इसके बाद परिजन ने जब शव को लाने के लिए प्रयास किए, तो दुबई से एक सोशल वर्कर ने मदद की और पांच दिन में शव ग्वालियर पहुंचा दिया गया। ऐसा कैसे हो सकता है? परिवार को लगता है कि सूरज की मौत के बाद किसी को बचाने के लिए वहां से यहां तक जानबूझकर देर से सूचना पहुंचाई गई, ताकि सारे सुराग मिटाए जा सकें।

सूरज की मां उसके बचपन से लेकर शादी तक के फोटो दिखा रही थी।

सूरज की मां उसके बचपन से लेकर शादी तक के फोटो दिखा रही थी।

न फोन मिला, न लगेज, पीएम रिपोर्ट तक नहीं भेजी ग्वालियर में परिजन ने कहा कि सूरज का शव पहुंचा दिया गया है, लेकिन उसका मोबाइल, लगेज और कोई भी सामान नहीं आया है। न ही उसके शव की पोस्टमार्टम रिपोर्ट भेजी है। जिससे कुछ पता चल सके कि आखिरकार उसके साथ हुआ क्या था?।

25 मई की रात बेटे से की आखिरी बार बात हुई जिम ट्रेनर की मां जनश्री ने बताया कि बेटे ने 23 मई को दुबई पहुंचने की जानकारी दी। 24 को भी बात की थी, जबकि 25 मई की रात को उससे आखिरी बार बातचीत पत्नी चेताना से हुई थी। इसके बाद उसका फोन बंद आने लगा। 17 जून को ग्वालियर साइबर सेल के पुलिसकर्मी घर आए और बताया कि सूरज की दुबई में सड़क हादसे में मौत हो गई है।

पहले भी दो बार जा चुका था दुबई जिम ट्रेनर सूरज ने 12वीं क्लास तक पढ़ाई की थी। उसके पिता आर्मी से रिटायर्ड हैं। मार्च 2020 लॉकडाउन के दौरान उसकी शादी हुई थी। उसका एक 4 साल का बेटा भी है। लॉकडाउन में ही उसने जिम ट्रेनर का काम किया था। इससे पहले भी वह दो बार दुबई जा चुका है।

इस खबर पर आप अपनी राय यहां दे सकते हैं।

यह खबर भी पढ़ें

दुबई में ग्वालियर के जिम ट्रेनर की मौत:दूतावास से मदद नहीं मिलने का आरोप

लियर के एक जिम ट्रेनर की दुबई में संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। वह नौकरी की तलाश में गया था। सूचना मिलने पर परिजन बुधवार को दिल्ली स्थित दूतावास पहुंचे। परिजन का आरोप है कि यहां अधिकारियों ने मदद नहीं की।जिसके बाद गुरुवार को युवक की मां ने पीएम नरेंद्र मोदी से बेटे के शव को भारत लाने में मदद की गुहार लगाई है। पढ़ें पूरी खबर



Source link