इन्हें मिलेगा सम्मान; तीनों स्वास्थ्य संस्थाएं भी राष्ट्रीय गुणवत्ता मानक में चयनित।
हरदा के टिमरनी विकासखंड की तीन स्वास्थ्य संस्थाओं के डॉक्टरों को उत्कृष्ट स्वास्थ्य सेवाओं के लिए राज्य स्तर पर सम्मानित किया जाएगा। ये सम्मान समारोह 23 जून को भोपाल में आयोजित होगा।
.
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र टिमरनी के विकासखंड चिकित्सा अधिकारी डॉ. महेंद्र कुमार चौरे को बेहतर प्रबंधन के लिए चुना गया है। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र नौसर के डॉ. केसरी प्रसाद और रहटगांव प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी डॉ. हर्ष पटेल भी सम्मानित होंगे।
राष्ट्रीय गुणवत्ता मानक में भी चयनित हैं तीनों संस्थाएं उप मुख्यमंत्री और लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री डॉ. राजेंद्र शुक्ल कायाकल्प अवार्ड से इन डॉक्टरों को सम्मानित करेंगे। विशेष बात ये है कि इन तीनों स्वास्थ्य संस्थाओं को पिछले सप्ताह राष्ट्रीय गुणवत्ता मानक में भी चयनित किया गया है।
CMHO बोले- अन्य अधिकारी-कर्मचारी भी होंगे प्रेरित सीएमएचओ डॉ. एचपी सिंह ने कहा कि ये जिले के लिए गौरव की बात है। उन्होंने बताया कि इस सम्मान से जिले की अन्य स्वास्थ्य संस्थाओं में काम का बेहतर माहौल बनेगा। साथ ही अन्य अधिकारी और कर्मचारी भी बेहतर काम करने के लिए प्रेरित होंगे।