सांचेत | नल जल योजना का काम शुरू होते ही गांव की सीसी रोड को जेसीबी से तोड़ दिया गया। इसके बाद पाइपलाइन बिछाई गई। पूरे गांव की सड़कें खोद दी गईं। जल निगम के अफसरों ने पाइप डालने का काम पूरा कर दिया। लेकिन टूटी सड़कों की मरम्मत नहीं की गई। अब बारिश का मौसम आ गया है। जगह-जगह कीचड़ जमा हो गया है। लोगों को निकलने में दिक्कत हो रही है। बच्चे स्कूल जाने के लिए कीचड़ में से होकर निकलते हैं। मोहल्ले के निवासी बलवंत सिंह लोधी ने बताया, हमारे इलाके की सड़क पूरी तरह से मिटा दी गई। अब तक दोबारा नहीं बनाई गई। प्रशासन ध्यान नहीं दे रहा। गांव के हर हिस्से में कीचड़ फैला है। लोग परेशान हैं।
Source link