ट्रैक्टर समेत कुएं में गिरा युवक नीचे दबा, मौत: खेत में कर रहा था जुताई, कुएं में मुंडेर न होने से हादसा – Chhindwara News

ट्रैक्टर समेत कुएं में गिरा युवक नीचे दबा, मौत:  खेत में कर रहा था जुताई, कुएं में मुंडेर न होने से हादसा – Chhindwara News



छिंदवाड़ा के जुन्नारदेव थाना क्षेत्र के टाटरवाड़ा गांव में रविवार को खेत में जुताई के दौरान बड़ा हादसा हो गया। खेत में ट्रैक्टर से जुताई कर रहा एक 25 साल का युवक, अनियंत्रित ट्रैक्टर समेत कुएं में जा गिरा। हादसे में युवक की मौके पर ही मौत हो गई।

.

पुलिस ने बताया मृतक की पहचान रवि वाडिवा (25), पिता शंकरलाल वाडिवा निवासी टाटरवाड़ा के रूप में हुई है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार रवि खेत में ट्रैक्टर से जुताई कर रहा था, तभी अचानक ट्रैक्टर असंतुलित हो गया और वह वाहन सहित गहरे कुएं में जा गिरा। ट्रैक्टर के नीचे दबने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई।

सूचना मिलते ही जुन्नारदेव थाना से एएसआई रमन सिंह पंद्रे पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। पंचनामा कार्रवाई कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। इस मामले में मर्ग क्रमांक 60/25 दर्ज कर पुलिस जांच में जुट गई है।

थाना प्रभारी राकेश बघेल ने बताया कि हादसे के पीछे किसी प्रकार की लापरवाही हुई है या नहीं, इस बिंदु पर जांच की जा रही है। शुरुआती जांच में ट्रैक्टर के अचानक फिसलने की आशंका जताई जा रही है।

ग्रामीणों के मुताबिक, जिस जगह यह हादसा हुआ, वहां कुआं खुला हुआ था और आसपास कोई सुरक्षा इंतजाम नहीं थे। ग्रामीणों ने प्रशासन से ऐसे हादसों की पुनरावृत्ति रोकने के लिए खेतों के आसपास सुरक्षात्मक इंतजाम करने की मांग की है।



Source link