दतिया जिले के इंदरगढ़ कस्बे का रहने वाला 31 वर्षीय भरत बघेल की रूस में संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। भरत रूस के आर्कान्जेस्क शहर स्थित नॉर्दर्न स्टेट मेडिकल कॉलेज से एमबीबीएस की पढ़ाई कर रहा था। वह 2019 में रूस गया था और 2 जुलाई को भारत लौटने व
.
घटना 20 जून की बताई जा रही है। भरत के दोस्त यश ने परिजनों को 21 जून की शाम फोन कर मौत की जानकारी दी। इस सूचना के बाद परिवार में कोहराम मच गया। भरत इकलौता बेटा था। पिता मुलायम बघेल स्वयं डॉक्टर हैं और इंदरगढ़ में टीवीएस बाइक की एजेंसी चलाते हैं। भरत की एक बहन है।
मृतक के चचेरे भाई दीपक बघेल के अनुसार, भरत कॉलेज के हॉस्टल में रहकर पढ़ाई कर रहा था। दोस्त यश ने बताया कि भरत हॉस्टल से करीब 5 किलोमीटर दूर दोस्तों के साथ खाना खाने गया था, जहां छत से गिरकर उसकी मौत हो गई। हालांकि मौत के कारणों को लेकर परिवार अब भी अनिश्चित है।
परिजनों ने बताया कि रविवार होने की वजह से अभी तक रूस में किसी अधिकारी या पुलिस से संपर्क नहीं हो सका है। सोमवार को वहां संपर्क करने की कोशिश की जाएगी। साथ ही, परिवार ने भारत सरकार से भरत के पार्थिव शरीर को जल्द से जल्द भारत लाने की मांग की है।