दूसरे टेस्ट में मजबूत हो जाएगी इंग्लैंड की बॉलिंग? हो रही खतरनाक गेंदबाज की वापसी

दूसरे टेस्ट में मजबूत हो जाएगी इंग्लैंड की बॉलिंग? हो रही खतरनाक गेंदबाज की वापसी


Last Updated:

रिपोर्ट के अनुसार जोफ्रा आर्चर (Jofra Archer) भारत के खिलाफ दो जुलाई से शुरू हो रहा दूसरा टेस्ट खेल सकते हैं क्योंकि वह डरहम में ससेक्स के लिये काउंटी चैम्पियनशिप मैच खेलने जा रहे हैं.

जोफ्रा आर्चर कर सकते हैं इंग्लैंड टीम में वापसी.

नई दिल्ली. भारत और इंग्लैंड (India vs England) के बीच पहला टेस्ट हेडिंग्ले में खेला जा रहा है. पहले मैच में टीम इंडिया इंग्लैंड पर हावी होती दिखाई दे रही है. चोटों से प्रभावित तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर (Jofra Archer) भारत के खिलाफ दो जुलाई से शुरू हो रहा दूसरा टेस्ट खेल सकते हैं क्योंकि वह डरहम में ससेक्स के लिये काउंटी चैम्पियनशिप मैच खेलने जा रहे हैं.

भारत के खिलाफ एंडरसन तेंदुलकर सीरीज के पहले टेस्ट में आर्चर और मार्क वुड के बिना इंग्लैंड का गेंदबाजी आक्रमण कमजोर दिखाई दिया. स्काय स्पोटर्स की एक रिपोर्ट के अनुसार ,‘‘ जोफ्रा आर्चर ससेक्स के लिये लाल गेंद के क्रिकेट में वापसी करेंगे हालांकि उनका नाम काउंटी चैम्पियनशिप के इस मैच की टीम में नहीं था. अगर वह मैच खेल पाते हैं तो भारत के खिलाफ एडबस्टन में दूसरे टेस्ट की टीम में हो सकते हैं.’’

इंग्लैंड और वेल्स क्रिकेट बोर्ड ने पुष्टि की है कि वह इस काउंटी मैच के लिये ससेक्स टीम में होंगे. आईपीएल 2025 में राजस्थान रॉयल्स के लिये खेलने वाले आर्चर चोटों के कारण चार साल से प्रथम श्रेणी क्रिकेट नहीं खेले हैं. आर्चर ने 2021 से इंग्लैंड के लिये सिर्फ सफेद गेंद के प्रारूप में खेला है.

इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने इस महीने की शुरूआत में कहा था कि आर्चर लाल गेंद के क्रिकेट में वापसी करना चाहते हैं. “कई बार वह मुझे मैसेज भेजता है. मैने उसे यही सलाह दी कि हड़बड़ी नहीं करें. वह चोटों से काफी परेशान रहा है. उसकी वापसी इंग्लैंड के लिये रोमांचक होगी. उम्मीद है कि वह टेस्ट क्रिकेट में चयन के लिये उपलब्ध होगा.” जोफ्रा ने अब तक 13 टेस्ट मैचों में कुल 42 विकेट अपने नाम किए हैं.

Contact: satyam.sengar@nw18.com

homecricket

दूसरे टेस्ट में मजबूत हो जाएगी इंग्लैंड? हो रही खतरनाक गेंदबाज की वापसी



Source link