Last Updated:
Chhatarpur News: छतरपुर में दिल दहला देने वाली घटना, जहां 16 साल की बहन के बाद 8 साल के भाई की भी सांप के काटने से मौत हो गई, जिस कारण पूरे इलाके में दहशत का माहौल है.
सांप ने लिया भाई-बहन की जान
हाइलाइट्स
- छतरपुर में सांप के काटने से भाई-बहन की मौत
- गांव में दहशत और शोक का माहौल
- पुलिस ने मामले की जांच शुरू की
छतरपुर. छतरपुर ज़िले के लवकुशनगर थाना क्षेत्र के रनमऊ गांव से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जिसने पूरे गांव को शोक में डुबो दिया है. यहां एक ही परिवार के भाई और बहन की मौत सांप के काटने से हो गई है. घटना को लेकर गांव में तरह-तरह की चर्चाएं हो रही हैं और लोग इसे एक रहस्यमयी संयोग मान रहे हैं.
आर्यन शुक्रवार की रात अपने कमरे में चारपाई पर सो रहा था. सुबह जब पिता जमना प्रसाद बेटे को जगाने पहुंचे, तो उन्होंने देखा कि बेटा बेहोश पड़ा है और उसके पास ही एक सांप भी मृत अवस्था में पड़ा हुआ है. यह दृश्य देखकर वे दंग रह गए और चिल्लाने लगे. शोर सुनकर पड़ोसी भी मौके पर पहुंचे. एक ग्रामीण ने डंडे से सांप को छूकर देखा, लेकिन उसमें कोई हरकत नहीं थी. आनन-फानन में आर्यन को लवकुश नगर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और पूरे मामले की जांच शुरू कर दी गई है. ग्रामीणों का कहना है कि इस घटना ने पूरे गांव को झकझोर कर रख दिया है. लोगों का विश्वास है कि यह महज संयोग नहीं बल्कि किसी दैवीय संकेत जैसा है.इस घटना ने यह स्पष्ट कर दिया है कि सांप जैसे जीव कितने खतरनाक हो सकते हैं और उनसे बचाव के लिए ग्रामीण इलाकों में जागरूकता और सतर्कता कितनी जरूरी है.
Anuj Singh serves as a Content Writer for News18MPCG (Digiatal), bringing over Two Years of expertise in digital journalism. His writing focuses on hyperlocal issues, Political, crime, Astrology. He has worked …और पढ़ें
Anuj Singh serves as a Content Writer for News18MPCG (Digiatal), bringing over Two Years of expertise in digital journalism. His writing focuses on hyperlocal issues, Political, crime, Astrology. He has worked … और पढ़ें