पार्षद और स्थानीय लोगों ने रात में हटाया डिवाइडर: पुलिस ने सुबह फिर लगाए; देवास के लाल गेट पर यातायात को लेकर विवाद – Dewas News

पार्षद और स्थानीय लोगों ने रात में हटाया डिवाइडर:  पुलिस ने सुबह फिर लगाए; देवास के लाल गेट पर यातायात को लेकर विवाद – Dewas News


रविवार सुबह टीआई  पवन बागड़ी ने फिर से डिवाइडर लगाकर कट प्वाइंट बंद कर दिया।

देवास में स्टेशन रोड स्थित लाल गेट चौराहे पर यातायात व्यवस्था को लेकर विवाद खड़ा हो गया है। यातायात विभाग ने कुछ दिन पहले चौराहे पर कट प्वाइंट बंद कर सीमेंट के डिवाइडर लगा दिए थे।

.

शनिवार रात वार्ड क्रमांक 28 के पार्षद भूपेश ठाकुर और स्थानीय निवासियों ने डिवाइडर को हटा दिया। हालांकि, रविवार सुबह यातायात टीआई पवन बागड़ी ने फिर से डिवाइडर लगाकर कट प्वाइंट बंद कर दिया। इस दौरान सुरक्षा के लिए बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात रहा।

जनसुनवाई में हुई थी शिकायत पार्षद भूपेश ठाकुर का कहना है कि उन्हें सूचना मिली थी कि उनके वार्ड नई आबादी के दो बच्चे रास्ता बंद होने के कारण कर्मचारी कालोनी से गुजर रहे थे। इस दौरान वे कुछ गाड़ियों से टकरा गए। उन्होंने बताया कि इस मार्ग को खोलने के लिए पहले ही जनसुनवाई में और यातायात डीएसपी को आवेदन दिया जा चुका था। स्थानीय लोगों का कहना है कि इससे उन्हें परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

वार्ड क्रमांक 28 के पार्षद और स्थानीय निवासियों ने डिवाइडर को हटा दिया था।



Source link