Last Updated:
IND vs ENG 1st Test: भारत ने पहले टेस्ट के पहले दिन इंग्लैंड पर दबदबा बनाया लेकिन दूसरे दिन मेजबान टीम ने वापसी कर ली. अब मैच बराबरी पर खड़ा है तीसरा दिन निर्णायक साबित हो सकता है.
जसप्रीत बुमराह ने मैच के दूसरे दिन इंग्लैंड के तीन विकेट झटके.
हाइलाइट्स
- इंग्लैंड ने पहले टेस्ट के दूसरे दिन वापसी की.
- भारत ने अपनी पहली पारी में 471 रन बनाए.
- इंग्लैंड ने 3 विकेट पर 209 रन बनाकर दिया जवाब.
IND vs ENG 1st Test: भारत ने इंग्लैंड पर पहले टेस्ट के पहले दिन दबदबा बनाया लेकिन दूसरे दिन उसे वापसी का मौका भी दे दिया. हेडिंग्ले में खेले जा रहे इस मैच में भारत ने अपनी पहली पारी में 471 रन बनाए हैं. इंग्लैंड ने इसके जवाब में 3 विकेट पर 209 रन बना लिए हैं. इंग्लैंड के तीनों विकेट जसप्रीत बुमराह ने लिए हैं. अगर फील्डरों ने कैच नहीं छोड़े होते या बुमराह को दूसरे गेंदबाजों का साथ मिला होता तो इंग्लैंड ज्यादा विकेट खो चुका होता. बुमराह पर इस निर्भरता ने भारतीय टीम और फैंस की चिंता बढ़ा दी है. कुछ फैंस को तो 1990 का दशक याद आ रहा है जब भारतीय टीम की बैटिंग सचिन तेंदुलकर पर निर्भर हुआ करती थी.
एक यूजर ने सोशल मीडिया पर लिखा, ‘साल 2023 के बाद बुमराह पर भारत की निर्भरता वैसी ही हो गई है जैसी 1990 के दशक में बैटिंग के लिए सचिन तेंदुलकर पर थी.’
India’s bowling dependency since 2023 on Jasprit Bumrah is like India’s batting dependency on Sachin Tendulkar’s in 90s