भारत और इंग्लैंड के खिलाड़ी तीसरे दिन भी काली पट्टी बांधकर मैदान पर उतरे, BCCI ने बताई वजह

भारत और इंग्लैंड के खिलाड़ी तीसरे दिन भी काली पट्टी बांधकर मैदान पर उतरे, BCCI ने बताई वजह


Last Updated:

भारत के खिलाड़ी पहले टेस्ट मैच के तीसरे दिन भी काली पट्टी बांध कर उतरे. इन खिलाड़ियों ने इंग्लैंड के पूर्व क्रिकेटर डेविड लॉरेंस के सम्मान में ऐसा किया, जिनका रविवार को निधन हो गया.

भारत-इंग्लैंड पहले टेस्ट के तीसरे दिन सभी खिलाड़ी बांह में काली पट्टी बांध कर उतरे.

लीड्स. भारत और इंग्लैंड के खिलाड़ी लीड्स में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच के तीसरे दिन रविवार को काली पट्टी बांध कर उतरे. इन खिलाड़ियों ने इंग्लैंड के पूर्व क्रिकेटर डेविड लॉरेंस के सम्मान में ऐसा किया. पूर्व तेज गेंदबाज लॉरेंस का रविवार को 61 वर्ष की उम्र में निधन हो गया. लॉरेंस इंग्लैंड की तरफ से खेलने वाले ब्रिटिश मूल के पहले अश्वेत क्रिकेटर थे.

डेविड लॉरेंस ने 1988 से 1992 के बीच इंग्लैंड के लिए पांच टेस्ट (18 विकेट) और एक वनडे (चार विकेट) खेलेे. लॉरेंस को सिड उपनाम से जाना जाता था. भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) ने भी डेविड लॉरेंस के सम्मान में सोशल मीडिया पर बयान जारी कहा. बोर्ड ने अपने बयान में कहा, ‘दोनों टीमों के खिलाड़ी इंग्लैंड के पूर्व क्रिकेटर डेविड ‘सिड’ लॉरेंस को श्रद्धांजलि देने के लिए काली पट्टी बांधकर खेल रहे हैं. लॉरेंस का रविवार को निधन हो गया था.’



Source link