भोपाल में 5 साल से छाया है ये मोमोज सेंटर, लजीज इतना कि 30 KM दूर से आते लोग

भोपाल में 5 साल से छाया है ये मोमोज सेंटर, लजीज इतना कि 30 KM दूर से आते लोग


Last Updated:

Best Food In Bhopal: भोपाल के एमपी नगर मे एक ऐसा मोमो फूड कार्ट जहां के टेस्ट की दीवानगी ऐसी है कि लोग 20-30 किलोमीटर दूर से स्वाद और ढेरों वेराइटी के लिए दौड़ आते हैं.

Bhopal Food Story: मध्यप्रदेश की सुंदर राजधानी स्वच्छता से लेकर अपने खान-पान के लिए खूब पसंद की जाती है. अब अगर आप भी भोपाल में टेस्टी स्ट्रीट फूड की तलाश में रहते हैं तो फिकर नॉट आज हम आपको एक ऐसे मोमोज पॉइंट के बारे में बताएंगे और दिखाएंगे, जहां के मोमोज खाने लोग 20-30 किलोमीटर का सफर करते हैं.

भोपाल के मोमो लवर्स अगर आप भोपाल में एमपी नगर के आस-पास मोमो की ढेर सारी वेराइटी टेस्ट करना चाहते हैं तो देखिए हमारी इस रिपोर्ट में एक ऐसे ही 5 साल पुराने टेस्टी मोमो पॉइंट की कहानी. जहां आपको मोमोज की 10 से ज्यादा वेराइटी मिल जायेंगी.

इस मोमोज के दीवाने हैं भोपाली
राजधानी भोपाल के एमपी नगर में विशाल मेगामार्ट के ठीक सामने प्रेस कॉम्प्लेक्स के पास एक फूड ट्रक पर पिछले 5 सालों से मोमोज की ढेरों वेराइटी का टेस्ट परोसने वाले रोहित बताते हैं कि, मैंने ठेले में मोमोज बेचना शुरू किया था, भोपालियों ने खूब सपोर्ट दिया. अब फूड ट्रक से मोमोज का स्वाद परोस रहे हैं. वो कहते हैं कि, हमारे यहां के कुरकुरे मोमोज और स्टीम मोमोज खूब फेमस हैं. हमारे यहां भोपाल के अलावा मंडीदीप और बैरागढ़ जैसे दूर-दूर से भी आते हैं.

यहां है मोमोज का टॉप-5 खजाना
राजधानी भोपाल में अगर आप मोमोज की ढेरों वेराइटी टेस्ट करना चाहते हैं तो एमपी नगर स्थित विशाल मेगामार्ट के सामने आपको फूड ट्रक पर मोमोज का खजाना मिलेगा. आपको यहां के टॉप-5 मोमोज तो बिल्कुल ही मिस नही करना है. इनमें पहले नंबर पर कुरकुरे मोमोज सबसे फेमस हैं. इसके बाद वेज चीज और पनीर चीज भी आप टेस्ट कर सकते हैं. मोमोज के रेट की बात करें तो पॉकेट फ्रेंडली दाम पर आप मोमोज का ऐसा स्वाद ले सकते हैं जो उंगलियां चाटने पर मजबूर कर देगा. यहां 80 रुपए से लेकर 170 रुपए तक के मोमोज मिल जायेंगे.

homemadhya-pradesh

भोपाल में 5 साल से छाया है ये मोमोज सेंटर, लजीज इतना कि 30 KM दूर से आते लोग



Source link