38 करोड़ के ओवरब्रिज के बाद बन रहा अंडरपास।
बुरहानपुर के नेपानगर में मातापुर बाजार रेलवे गेट पर बन रहे अंडरपास में दिव्यांगों की सुविधा के लिए रैम्प बनाने की मांग हो रही है। समाजसेवी संजय टोरानी ने सांसद ज्ञानेश्वर पाटिल से इस संबंध में चर्चा की है।
.
नेपानगर में दो साल पहले 38 करोड़ रुपए की लागत से रेलवे ओवरब्रिज का निर्माण हुआ था। इसके बाद रेलवे ने मातापुर बाजार रेलवे गेट को बंद कर दिया था। स्थानीय लोगों की मांग पर यहां अंडरपास का निर्माण शुरू किया गया है।
‘दिव्यांगों के लिए 4-4 फीट का रैम्प बनाया जाए’ वर्तमान में बन रहे अंडरपास में 10 फीट गहरी सीढ़ियां और 16 फीट चौड़ाई प्रस्तावित है। समाजसेवी टोरानी का सुझाव है कि अंडरपास के दोनों तरफ दिव्यांगों की ट्राइसिकिल के लिए 4-4 फीट का रैम्प बनाया जाए। सांसद पाटिल ने इस सुझाव को महत्वपूर्ण बताते हुए रेलवे अधिकारियों से चर्चा करने का आश्वासन दिया है। ये अंडरपास बनने से क्षेत्र के लोगों को आवागमन में सुविधा होगी।