राजा रघुवंशी केस का मिस्ट्री बना ट्रॉली बैग, चुपके से पहुंचाया गया था देवास

राजा रघुवंशी केस का मिस्ट्री बना ट्रॉली बैग, चुपके से पहुंचाया गया था देवास


Last Updated:

Raja Raghuvanshi Murder Case: इंदौर के ट्रांसपोर्ट कारोबारी राजा रघुवंशी हत्याकांड में फिर एक चौंकाने वाला खुलासा हुआ है. दरअसल मेघालय पुलिस को एक ट्रॉली बैग की तलाश है. माना जा रहा है कि इसी बैग में राजा की चे…और पढ़ें

राजा रघुंवंशी केस में फिर नया खुलासा.

हाइलाइट्स

  • राजा रघुंवंशी केस में फिर नया खुलासा
  • मेघालय पुलिस को है एक बैग की तलाश
  • बैग में कैश और राजा का चेन छिपाया गया था

मिथिलेश गुप्ता

इंदौर. राजा रघुवंशी मर्डर मिस्ट्री में एक और चौंकाने वाला खुलासा हुआ है. एक ट्रॉली बैग की तलाश में पिछले 4-5 दिनों से मेघायल पुलिस ने इंदौर में डेरा डाल रखा है. आखिरकार शिलांग SIT की टीम उस ऑटो तक पहुंच गई है जिससे नंदबाग कॉलोनी के एक फ्लैट तक ट्रॉली पहुंचाया गया था. इसी फ्लैट में सोनम रघुवंशी भी रुकी हुई थी. इतना ही नहीं SIT की टीम ने घंटे ऑटो ड्राइवर सुनील से भी पूछताछ की है. राजा रघुवंशी की हत्या का आरोपी विशाल उर्फ विक्की चौहान अपने घर से 31 मई को ऑटो रिक्शा से देवास नाका हीरा बाग कॉलोनी स्थित उस फ्लैट तक पहुंचा था जहां पर सोनम छिपी हुई थी. मेघालय पुलिस को शक है कि इस बैग के अंदर पिस्टल, कैश के अलावा राजा रघुवंशी की चेन और ब्रेसलेट भी रखे हो सकते है, जो राजा की बॉडी से गायब मिले हैं.

शिलांग पुलिस के हाथ राजा केस में एक अहम कड़ी लगी है. दरअसल पुलिस टीम ने उस ऑटो ड्राइवर को खोज निलाका है जिसने ट्रॉली सोनम के फ्लैट तक पहुंचाया था. ऑटो को ऑनलाइन बुक किया गया था. फिर इसी ऑटो से नंदबाग कॉलोनी में रहने वाले हत्यारे विशाल उर्फ विक्की ने नई ट्राली बैग को हीराबाग कॉलोनी के उस फ्लैट तक भेजा था जहां पर सोनम छिपी हुई थी. माना जा रहा है कि प्रेमी राज ने उस बैग को वहां ऑटो से उतारा और अपने साथ फ्लैट में लेकर चला गया.

प्रॉपर्टी कारोबारी सिलोम जेम्स गिरफ्तार

ट्रांसपोर्टर राजा रघुवंशी हत्याकांड में शनिवार रात नया मोड़ आया. केस की जांच कर रही एसआइटी ने महालक्ष्मी नगर के प्रापर्टी कारोबारी सिलोम जेम्स को गिरफ्तार किया. उस पर सोनम और राज की पिस्टल, 5 लाख रुपये, कपड़े और सोने के गहने को गायब करने में मदद करने का आरोप है. गुना का एक सिक्युरिटी गार्ड भी शक के घेरे में है. एसआइटी पिछले 5 दिन से शहर में छानबीन कर रही थी. एसआइटी को एक बैग की तलाश थी, जो राज और सोनम ने हीराबाग स्थित फ्लैट में छिपा कर रखा था. इस बैग में कपड़ों के बीच देशी पिस्टल और 5 लाख रुपये भरकर रखे गए थे. पिस्टल राज ने सिकलीगरो से खरीदी थी. वह पहले राजा को विशाल, आकाश और आनंद से गोली मरवाना चाहता था.

ललितपुर में आकाश की गिरफ्तारी होते ही 8 जून को सोनम कार लेकर गाजीपुर रवाना हो गई और बैग फ्लैट में ही छोड़ दिया. 10 जून को प्रापर्टी कारोबारी सिलोम जेम्स कार लेकर पहुंचा और दूसरी चाबी से ताला खोल 3 बैग, कपड़े, खाने का सामान सहित अन्य चीजें अपने साथ ले गया. एक कार शोरूम के सीसीटीवी कैमरे में सिलोम की तस्वीर कैद हो गई और इसी आधार पर ईस्ट खासी हिल्स (शिलांग) पुलिस ने सिलोम को गिरफ्तार कर लिया. उस पर हत्या के आरोपितों की मदद करने और सबूत को नष्ट करने का आरोप है.

अशोकनगर का सिक्युरिटी गार्ड पर भी मदद का शक

इंदौर मर्डर केस में पुलिस एक दूसरे शख्स की भी तलाश है. अशोकनगर (गुना) का रहने वाले यह शख्स हीराबाग स्थित इमारत में सिक्युरिटी गार्ड की नौकरी करता था. सिलोम ने उसे ही चाबी सौंपी थी. आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद से गार्ड गायब हो गया है. एसआइटी की एक अशोकनगर भी जा सकती है. सिलोम के साथ आया एक युवक भी रडार पर है. गौरतलब है कि 13 जून को सिलोम खुद मीडिया के सामने आया था. उसने कहा था कि न्यूज देखकर विशाल को पहचाना है.

Preeti George

Preeti George is lead content writer at hindi.news18.com having experience of more than 5 years in digital media. After completing her masters from Kushabhau Thakre Journalism university, she worked in various …और पढ़ें

Preeti George is lead content writer at hindi.news18.com having experience of more than 5 years in digital media. After completing her masters from Kushabhau Thakre Journalism university, she worked in various … और पढ़ें

homemadhya-pradesh

राजा रघुवंशी केस का मिस्ट्री बना ट्रॉली बैग, चुपके से पहुंचाया गया था देवास



Source link