रायसेन में आज और कल आंधी-बारिश की चेतावनी: 24 घंटों में 66.1 मिमी रिकॉर्ड; किसानों को तेज बारिश का इंतजार – Raisen News

रायसेन में आज और कल आंधी-बारिश की चेतावनी:  24 घंटों में 66.1 मिमी रिकॉर्ड; किसानों को तेज बारिश का इंतजार – Raisen News


रायसेन में मानसून के दस्तक के बाद भी किसानों और लोगों को तेज बारिश का इंतजार।

मध्य प्रदेश के कई जिलों में मानसून की तेज बारिश हो रही है। वहीं रायसेन में मानसून के दस्तक के बाद भी किसानों और लोगों को तेज बारिश का इंतजार है। दो दिन से आसमान में काले घने बादल छा रहे है लेकिन बस रिमझिम बारिश हो रही है। पिछले 24 घंटों में जिले में

.

रविवार से सोमवार के बीच आंधी-बारिश की चेतावनी

सबसे ज्यादा बारिश बेगमगंज में 41.8 मिमी हुई। गैरतगंज में 8.2 मिमी और सिलवानी में 9.6 मिमी बारिश रिकॉर्ड की गई। रायसेन जिला मुख्यालय पर 4.0 मिमी, गौहरगंज में 1.0 मिमी और बाड़ी में 1.5 मिमी बारिश हुई। बरेली, उदयपुरा, सुल्तानपुर और देवरी में बारिश नहीं हुई। हांलाकि मौसम विभाग ने रविवार और सोमवार को आंधी-बारिश की चेतावनी जारी की है।

दो दिन से आसमान में काले घने बादल छा रहे है लेकिन सिर्फ रिमझिम बारिश हो रही है।

जेसीबी से किया जा रहा सफाई का काम

नगर पालिका जलभराव की स्थिति से निपटने की तैयारी कर रहा है। सांची रोड की कच्ची पुलिया पर जेसीबी से सफाई का काम किया जा रहा है। इससे आसपास के इलाकों में जलभराव की स्थिति नहीं बनेगी।

मानसून की तेज बारिश का इंतजार कर रहे किसान

साथ ही किसानों ने भी धान की खेती के लिए गढ़े तैयार कर लिए हैं। उन्हें 15-16 जून से तेज बारिश की उम्मीद थी। तेज बारिश के बाद ही वे धान की रोपाई शुरू कर पाएंगे। फिलहाल किसान मानसून की तेज बारिश का इंतजार कर रहे हैं।



Source link