रीवा की मशहूर गायनोलॉजिस्ट डॉक्टर रेखा सिंघल के साथ ट्रेन यात्रा के दौरान बड़ी चोरी की घटना हुई है। बताया गया कि आनंद विहार ट्रेन में सफर करते वक्त उनका करीब 6 लाख 40 हजार रुपए का सामान चोरी हो गया।
.
घटना उस वक्त हुई जब वे शनिवार रात दिल्ली से आनंद विहार ट्रेन के ए-2 कोच में सवार होकर रीवा लौट रही थीं। रात में परिवार के अन्य सदस्यों के साथ खाना खाने के बाद वे सो गईं। सुबह 6 बजे जब नींद खुली तो सारा सामान सुरक्षित था, लेकिन इसके बाद उनकी दोबारा आंख लग गई। इसी दौरान बदमाशों ने पर्स, ट्रॉली बैग और अन्य सामान चोरी कर लिया।
डॉक्टर रेखा सिंघल के साथ यात्रा कर रहीं बीमा गुप्ता और एक अन्य साथी का भी सामान चोरी हुआ है। चोरी हुए सामान में सोने-चांदी के जेवरात, दो मोबाइल फोन, कपड़े और नगद रुपए शामिल हैं।
सीट के नीचे रखा था सारा सामान डॉ. सिंघल ने बताया कि जब नींद खुली तो ट्रेन प्रयागराज स्टेशन पार कर चुकी थी और सीट के नीचे रखा सारा सामान गायब था। आशंका है कि चोरी प्रयागराज स्टेशन या उसके आसपास हुई होगी। मामले को लेकर रेलवे मंत्रालय को भी ट्वीट के जरिए सूचित किया गया है।
घटना की शिकायत रीवा जीआरपी थाने में दर्ज कराई गई है। थाना प्रभारी आरएस ठक्कर ने बताया कि मामले की जीरो एफआईआर दर्ज कर जांच के लिए केस प्रयागराज भेजा गया है। साथ ही चोरी हुए सामान में एटीएम कार्ड भी शामिल हैं, जिसकी जानकारी परिजनों ने दी।
डॉक्टर रेखा सिंघल के साथ यात्रा कर रहीं बीमा गुप्ता और एक अन्य साथी का भी सामान चोरी हुआ है।