Last Updated:
14 साल के वैभव सूर्यवंशी इंग्लैंड में अपनी प्रतिभा को दिखाने को तैयार हैं.वैभव इंग्लैंड पहुंच चुके हैं. वह इंडिया अंडर 19 टीम के साथ वहां पहली बार गए हैं. इस दौरे पर इंडिया अंडर 19 टीम का सामना इंग्लैंड की अंडर…और पढ़ें
वैभव सूर्यवंशी सीरीज खेलने के लिए इंग्लैंड पहुंच गए हैं.
हाइलाइट्स
- वैभव सूर्यवंशी 24 जून से इंग्लैंड में प्रैक्टिस शुरू करेंगे
- 27 जून को वैभव इंग्लैंड में सीरीज खेलेंगे
- वैभव सूर्यवंशी इंग्लैंड में खेल सकते हैं बड़ी पारी
नई दिल्ली. वैभव सूर्यवंशी प्रैक्टिस मैच में 190 रन की ताबड़तोड़ पारी खेलने के बाद इंग्लैंड की धरती पर कदम रख चुके हैं. सूर्यवंशी भी अपने सीनियर खिलाड़ियों शुभमन गिल, यशस्वरी जायसवाल और ऋषभ पंत की तरह इंग्लैंड में बड़ी पारी खेलने की ओर देख रहे होंगे. वैभव का यह इंग्लैंड का पहला दौरा है जिसे भुनाने के लिए वो कोई कोर कसर नहीं छोड़ेंगे. वैभव इंग्लैंड में अपना पहला मैच कब खेलेंगे. इसके बारे में जानने को लोग उत्सुक हैं. उनके मुकाबले की उलटी गिनती शुरू हो चुकी है. वैभव ने इंग्लैंड अंडर 19 टीम से भिड़ने के लिए एनसीए में खूब प्रैक्टिस की. उन्होंने एक इंट्रा स्क्वॉड मैच में 90 गेंदों पर 190 रन की धुआंधार पारी भी खेली थी. लेकिन इंग्लैंड में वह अपनी प्रैक्टिस 24 जून से शुरू करेंगे.
इंडिया अंडर 19 टीम इंग्लैंड दौरे पर 24 जून से 23 जुलाई तक सीरीज खेलेगी. इस दौरे में 50 ओवर का अभ्यास मैच, उसके बाद 5 मैचों की यूथ वनडे सीरीज और इंग्लैंड अंडर-19 के खिलाफ दो मल्टी डे मैच शामिल हैं. इस दौरे पर वैभव सूर्यवंशी से सबकों काफी उम्मीदें हैं. जो इस समय शानदार फॉर्म में हैं.
वैभव सूर्यवंशी ने आईपीएल के बीते सीजन में राजस्थान रॉयल्स की ओर से आईपीएल में शानदार डेब्यू किया था.वैभव बिहार के समस्तीपुर जिले के रहने वाले हैं. उन्होंने आईपीएल शतक लगाकर सबसे कम उम्र का खिलाड़ी बनकर देशवासियों का दिल जीत लिया था. उन्होंने आईपीएल में गुजरात टाइटंस के खिलाफ 35 गेंद में शतकीय पारी खेलकर कई रिकॉर्ड कायम किए.वैभव ने आईपीएल इतिहास का दूसरा सबसे तेज शतक जड़ा था. पिछले साल वैभव ने चेन्नई में ऑस्ट्रेलिया अंडर-19 के खिलाफ पहले युवा टेस्ट में शतक जड़ा था.
इंडिया अंडर 19 बनाम इंग्लैंड अंडर 19 शेड्यूल
24 जून को 50 ओवर का वॉर्मअप मैच लॉफबोरो यूनिवर्सिटी में खेल जाएगा. 27 जून को पहला वनडे होव में होगा जबकि दूसरा वनडे मैच 30 जून को नॉर्थैम्पटन में खेला जाएगा. तीसरा वनडे मैच दो जुलाई नॉर्थैम्पटन में जबकि चौथा पांच जुलाई वॉर्सेस्टर वहीं सीरीज पांचवां और आखिरी वनडे 7 जुलाई को वार्सेस्टर में होगा. 12-जुलाई को पहला मल्टी डे मैच खेला जाएगा वहीं 20 जुलाई से दूसरा मल्टी डे मैच केम्सफोर्ड में खेला जाएगा.
करीब 15 साल से पत्रकारिता में सक्रिय. दिल्ली यूनिवर्सिटी से पढ़ाई. खेलों में खासकर क्रिकेट, बैडमिंटन, बॉक्सिंग और कुश्ती में दिलचस्पी. IPL, कॉमनवेल्थ गेम्स और प्रो रेसलिंग लीग इवेंट्स कवर किए हैं. फरवरी 2022 से…और पढ़ें
करीब 15 साल से पत्रकारिता में सक्रिय. दिल्ली यूनिवर्सिटी से पढ़ाई. खेलों में खासकर क्रिकेट, बैडमिंटन, बॉक्सिंग और कुश्ती में दिलचस्पी. IPL, कॉमनवेल्थ गेम्स और प्रो रेसलिंग लीग इवेंट्स कवर किए हैं. फरवरी 2022 से… और पढ़ें