शहडोल जिले के केशवाही के कुम्हारी गांव में 45 वर्षीय अशोक विश्वकर्मा की कुएं में डूबने से मौत हो गई। पुलिस को स्थानीय लोगों से सूचना मिली कि अशोक कुएं में डूब गए हैं।
.
चौकी प्रभारी आशीष झारिया के नेतृत्व में पुलिस टीम मौके पर पहुंची। स्थानीय लोगों की मदद से शव को कुएं से बाहर निकाला गया।
जांच में सामने आया कि अशोक कुएं से पानी निकालने का प्रयास कर रहे थे। पड़ोसियों और परिवार के सदस्यों के बयान से पता चला कि अशोक मिर्गी के मरीज थे। संभावना है कि कुएं पर काम करते समय मिर्गी का दौरा पड़ने से यह हादसा हुआ।
पुलिस ने मामले में मर्ग कायम कर लिया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के सटीक कारणों का पता चल सकेगा। पुलिस का कहना है कि स्वास्थ्य समस्याओं से जूझ रहे लोगों को कुएं जैसी जगहों पर काम करते समय विशेष सावधानी बरतनी चाहिए।