श्योपुर कांग्रेस बोली- नेशनल हाईवे निर्माण के बाद उखड़ा: कहा- शहरी क्षेत्र में डामरीकरण की बजाय सीमेंट कॉन्क्रीट रोड बन रहा; जांच हो – Sheopur News

श्योपुर कांग्रेस बोली- नेशनल हाईवे निर्माण के बाद उखड़ा:  कहा- शहरी क्षेत्र में डामरीकरण की बजाय सीमेंट कॉन्क्रीट रोड बन रहा; जांच हो – Sheopur News


कांग्रेस ने निर्माणाधीन हाईवे पर प्रदर्शन किया।

श्योपुर में राष्ट्रीय राजमार्ग निर्माण की गुणवत्ता को लेकर विवाद बढ़ता जा रहा है। इसी के तहत रविवार दोपहर तीन बजे कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने निर्माणाधीन हाईवे पर धरना प्रदर्शन किया और मुख्यमंत्री और जिला प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की गई।

.

मौके पर ज्ञापन लेने पहुंचे एसडीएम बी एस श्रीवास्तव को राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा। जिसमे बताया कि भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण की ठेकेदार कंपनी सड़क, नाला और पेवर ब्लॉक का निम्न स्तर का निर्माण कर रही है।

जिला प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी

निर्माण कार्य नियमों के अनुसार नहीं हो रहा है। कई जगहों पर सड़क के हिस्से निर्माण के तुरंत बाद ही उखड़ने लगे हैं। प्रदर्शन के दौरान कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री और जिला प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की।

एसडीएम ने निरीक्षण करने दिए निर्देश

एसडीएम ने मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया। उन्होंने हाईवे निर्माण से जुड़े अधिकारियों को फोन कर निर्माण कार्य का मुआयना करने और गुणवत्ता सुधारने के निर्देश दिए।

डामरीकरण की बजाय सीमेंट कॉन्क्रीट सड़क बन रही

कांग्रेस ने जाटखेड़ा से ईको सेंटर तक शहरी क्षेत्र में बनी सड़क की गुणवत्ता पर भी सवाल उठाए। डामरीकरण की बजाय सीमेंट कॉन्क्रीट रोड बनाई गई है। नाला निर्माण कमजोर और गलत लेवलिंग से किया गया है। इससे जलभराव की आशंका है।

कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने सीएम के खिलाफ नारेबाजी की।

कांग्रेस ने चक्काजाम की दी चेतावनी

कमेटी ने बरधा चौराहे पर बन रही अंडरपास पुलिया को तिरछा की बजाय सीधा बनाने की मांग की है। इससे किसानों की फसलों को जलभराव से बचाया जा सकेगा।

राष्ट्रपति से अपील की गई है कि निर्माण कार्यों की केंद्रीय टीम से उच्च स्तरीय जांच कराई जाए।

कांग्रेस जिलाध्यक्ष अतुल चौहान ने कहा की तय समय मे कार्य मे सुधार नहीं लाया गया तो शहर बंद के साथ चक्काजाम भी किया जाएगा। इस दौरान दौलतराम गुप्ता, संजीव कुशवाह, योगेश जाट, लक्ष्मी शिवहरे सहित बड़ी संख्या मे कांग्रेसी मौजूद रहे।



Source link