सड़क पर कीचड़ में फंसे कार को ट्रैक्टर ने निकाला: मऊगंज में दलदल के चलते तीन किमी तक रोड पर पैदल चलना मुश्किल – Mauganj News

सड़क पर कीचड़ में फंसे कार को ट्रैक्टर ने निकाला:  मऊगंज में दलदल के चलते तीन किमी तक रोड पर पैदल चलना मुश्किल – Mauganj News


टोचन करते हुए कार को कीचड़ से बाहर निकाला।

मऊगंज जिले के देवतालाब विधानसभा क्षेत्र की पुरैनी पंचायत में बारिश से सड़क पर जलभराव और कीचड़ हो गया है। इससे चमड़िया गांव से खैरहई तक तीन किलोमीटर लंबी सड़क पर निकलना मुश्किल है। रास्ता खराब होने के कारण स्कूली छात्र पढ़ाई के लिए नहीं जा पा रहे हैं।

.

तीन किलोमीटर तक लोगों को निकलना मुश्किल

दरअसल, रविवार को ग्रामीणों ने सड़क पर कीचड़ को लेकर अपना विरोध किया है। चमड़िया गांव से खैरहई तक तीन किलोमीटर लंबी सड़क का निर्माण कार्य पीडब्ल्यूडी विभाग करा रहा है। ग्रामीणों का कहना है कि वर्षों पहले स्वीकृत इस सड़क का काम मानसून शुरू होने के बाद आरंभ किया गया।

कुछ दिन पहले ठेकेदार ने सड़क पर मिट्टी डाली थी। बारिश के कारण यह मिट्टी दलदल में बदल गई है। अब इस रास्ते पर न तो इंसान चल पा रहे हैं और न ही मवेशी।

पुरैनी सरपंच प्रतिनिधि और भाजपा नेता भास्कर प्रसाद उर्फ लाल जी गौतम का कहना है कि पिछले दो दिनों से लगातार तेज बारिश के कारण काम में देरी हुई है। उन्होंने आश्वासन दिया है कि जल्द ही सड़क का निर्माण पूरा करा लिया जाएगा।

यहां देखिए तस्वीरें

मिट्टी में बदली सड़क पर खड़े होकर स्थानीय लोगों ने किया विरोध प्रदर्शन।

रस्सी बांधकर कीचड़ से कार को निकालने की कोशिश।

रस्सी बांधकर कीचड़ से कार को निकालने की कोशिश।

अधूरी पड़ी सड़क का काम बंद होने से आवागमन में दिक्कत।

अधूरी पड़ी सड़क का काम बंद होने से आवागमन में दिक्कत।

स्कूली छात्र ने बताई समस्या। ग्रामीणों ने पीडब्ल्यू विभाग के खिलाफ जताई नाराजगी।

स्कूली छात्र ने बताई समस्या। ग्रामीणों ने पीडब्ल्यू विभाग के खिलाफ जताई नाराजगी।



Source link