सतना में शराब पीकर ड्यूटी करते ASI का VIDEO: TI को भी कहे अपशब्द; ट्रक चालकों से अवैध वसूली का आरोप – Satna News

सतना में शराब पीकर ड्यूटी करते ASI का VIDEO:  TI को भी कहे अपशब्द; ट्रक चालकों से अवैध वसूली का आरोप – Satna News


माधवगढ़ पॉइंट पर ड्यूटी के दौरान शराब के नशे में दिखे एएसआई।

सतना में रविवार सुबह एएसआई का शराब के नशे में ड्यूटी करते हुए वीडियो सामने आया है। कोलगवां थाने में पदस्थ एएसआई गणेश रावत माधवगढ़ पॉइंट पर ड्यूटी के दौरान शराब के नशे में धुत दिखाई दिए।

.

शनिवार शाम की इस घटना में एएसआई रावत ट्रकों और भारी वाहनों को रोककर कथित तौर पर अवैध वसूली कर रहे थे। एक ट्रक चालक ने जब अपनी गाड़ी रोकने का कारण पूछा तो एएसआई भड़क गए। उन्होंने ट्रक चालक को गालियां दीं। साथ ही अपने थाने के टीआई को भी अपशब्द कहे।

ट्रक चालकों से अवैध वसूली के आरोप वायरल वीडियो में एएसआई रावत वर्दी में नशे की हालत में झूमते दिख रहे हैं। उनकी जुबान लड़खड़ा रही है। लोगों के अनुसार, इससे पहले भी एएसआई रावत पर ट्रक चालकों से अवैध वसूली के आरोप लग चुके हैं। ट्रक चालक ने पूरे घटनाक्रम का वीडियो बना लिया।

कोलगवां थाने में पदस्थ एएसआई हैं।



Source link