सपने में काला, सफेद या हरा सांप दिखे तो क्या होता है? इनमें से एक संकेत का मतलब, मिलेगा अकूत धन

सपने में काला, सफेद या हरा सांप दिखे तो क्या होता है? इनमें से एक संकेत का मतलब, मिलेगा अकूत धन


Last Updated:

Snake Dream Meaning: सपने में सांप दिखना बड़ी बात नहीं, लेकिन, काला, सफेद या हरा सांप दिखे तो इसके कई मतलब हैं. उज्जैन के आचार्य से जानें सब…

हाइलाइट्स

  • इस रंग का सांप दिखे तो धन की वृद्धि तय
  • ये सांप दिखे तो शत्रु पर विजय और धन प्राप्ति होगी
  • ये वाला सांप दिखे तो धन-लाभ का संकेत

Ujjain News: हिंदू धर्म में सांपों की पूजा का विधान है. वहीं, स्वप्न शास्त्र में सांपों को लेकर तमाम बातें कही गई हैं. नींद में सपने आना आम बात है. कई सपने ऐसे होते हैं, जो सुख की अनुभूति कराते हैं, ऐसे सपनों को देखने के बाद लोग जागने पर खुश रहते हैं. लेकिन, कुछ ऐसे सपने भी होते हैं जो डरा देते हैं. ऐसे सपनों को देखकर इंसान नींद से जाग जाता है. जागने के बाद भी उसके मन में शंकाएं चलती रहती हैं. ऐसा ही डराने वाला सपना सांप का भी होता है. अक्सर लोग सपने में सांप देखने के बाद उसका कारण ढूंढने में लग जाते हैं. उज्जैन के आचार्य ने बताया कि सपने में सांप देखने का क्या मतलब है…

सपने में सांप देखने के कई मतलब हैं, यहां जानें..

  • लोग सपने में कई बार सांप को काटते हुए देखते हैं. इससे उनकी नींद खुल जाती है. लेकिन, बहुत कम लोगों को पता होगा कि यह शुभ संकेत है. इसका मतलब आपका अच्छा समय आने वाला है.
  • सपने में काले सांप को फन उठाए देखते हैं तो समझ जाइए कि आपके जीवन में खुशहाली आने वाली है. धन की वृद्धि होने वाली है. यह सपना शुभ संकेत देता है.
  • सपने में सांप आपका पीछा करते या दौड़ाता दिखे तो समझ जाइए कि आपके पीछे मुसीबत लगी हुई है. यह स्वप्न अशुभ माना जाता है. इसका मतलब है कि कोई मुसीबत आप पर या परिवार पर आने वाली है.
  • स्वप्न शस्त्र के अनुसार, अगर सपने में सांप आपके पीछे पड़ा है, तो यह जानना चाहिए कि आपके ऊपर जल्द ही कोई मुसीबत आने वाली है. यह सपना अशुभ घटना का संकेत देता है.
  • अगर आप अपने शरीर के ऊपर से लिपटे हुए सांप को उतार कर फेंक देते हैं तो इसका मतलब कि आप कालसर्प दोष से मुक्त हो गए हैं. अब आप किसी भी बंधन में नहीं हैं.
  • अगर आपको सफेद रंग का सांप दूध पीता दिखे तो इसका मतलब कि आप अपने शत्रु को हराकर उनसे खूब धन प्राप्ति करने वाले हैं.
  • अगर सपने में आपको सांप बिना छुए निकल जाए तो उसका मतलब है कि कोई बहुत बड़ी व‍िपत्ति आपके ऊपर आने वाली है, पर आप उससे बच जाएंगे.
  • वहीं, अगर हरा सांप आपको पेड़ के ऊपर दिखे तो इसका मतलब है कि आपको बहुत सारा धन मिलाने वाला है. हरे सांप का सपने में द‍िखना धन-लाभ का प्रतीक होता है.
  • homemadhya-pradesh

    सपने में काला, सफेद या हरा सांप दिखे तो? इनमें से 1 संकेत का मतलब मिलेगा धन

    Disclaimer: इस खबर में दी गई जानकारी, राशि-धर्म और शास्त्रों के आधार पर ज्योतिषाचार्य और आचार्यों से बात करके लिखी गई है. किसी भी घटना-दुर्घटना या लाभ-हानि महज संयोग है. ज्योतिषाचार्यों की जानकारी सर्वहित में है. बताई गई किसी भी बात का Local-18 व्यक्तिगत समर्थन नहीं करता है.



    Source link