Last Updated:
हैरी ब्रुक सिर्फ 1 रन से अपना 9वां टेस्ट शतक चूक गए. 99 रन के निजी स्कोर पर तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा ने उन्हें बाउंड्री के नजदीक शार्दुल ठाकुर के हाथों कैच कराकर उनका दिल तोड़ दिया. ब्रुक ने 112 गेंदों पर 11…और पढ़ें
हैरी ब्रुक 9वीं टेस्ट सेंचुरी से चूके.
हाइलाइट्स
- हैरी ब्रुक को प्रसिद्ध कृष्णा ने अपना शिकार बनाया
- इंग्लैंड के बल्लेबाज को बुमराह की गेंद पर मिला था जीवनदान
- 99 रन बनाकर आउट हुए हैरी ब्रुक
नई दिल्ली. इंग्लैंड के युवा बल्लेबाज हैरी ब्रुक का उस समय दिल टूट गया जब भारत के खिलाफ पहले टेस्ट मैच की पहली पारी में तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा ने 99 के स्कोर पर कैच आउट करा दिया. ब्रुक सिर्फ एक रन से अपना 9वां टेस्ट शतक चूक गए. ब्रुक बाउंड्री के जरिए शतक पूरा करना चाहते थे लेकिन गेंद उपर उठ गई और बाउंड्री के नजदीक शार्दुल ठाकुर ने उनका कैच लपककर इंग्लैंड के फैंस का दिल तोड़ दिया. हालांकि ब्रुक ने अपनी टीम की ओर से शानदार पारी खेली और टीम को मुश्किल से निकाला. ब्रुक की बेहतरीन पारी के दम पर इंग्लैंड ने भारत के खिलाफ जबरदस्त पलटवार किया.